Board Exams: कोरोना ने ढाया कहर, इन राज्यों में टली बोर्ड परीक्षाएं

 
Board Exams: कोरोना ने ढाया कहर, इन राज्यों में टली बोर्ड परीक्षाएं

Board Exams: भारत में जिस हिसाब से कोरोना वैश्विक महामारी की रफ़्तार तेज हो रही है उसे देखते हुए अधिकांश राज्यों ने एकबार फिर से स्कूल, कॉलेज और विभिन्न शिक्षण संस्थानों को बंद करने पड़े हैं. इतना ही नहीं इसका व्यापक असर बोर्ड परीक्षाओं पर भी पड़ा है. कोरोना काल में इन परीक्षाओं का आयोजन भी एक चिंताजनक विषय बन गया है.

अभी देशभर में संक्रामक हो रहे कोरोना वायरस के दूसरे लहर से बचने के लिए कई राज्य सरकारों ने अपने राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं को या तो रद्द कर दिया है या फिर अगले आदेश तक टाल दिया है.

सबसे पहले केंद्र सरकार ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी कि सीबीएसई की परीक्षाओं को टालने का अहम निर्णय लिया. उसके बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल और हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने भी अपनी परीक्षाएं टालने की घोषणाएं किए.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे में यहाँ हम जानते हैं कि अब तक कौन से राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित और रद्द करने का निर्णय किया गया है और ये बोर्ड परीक्षाएं कब, कहाँ और कैसे होंगी...

सीबीएसई बोर्ड : कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित, 10 वीं की रद्द हुई

केंद्रीय शिक्षा मंत्री "रमेश पोखरियाल निशंक" ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री की उच्च स्तरीय बैठक में सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है. निर्णय के अनुसार कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. इसके बाद एक जून को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की जाएगी जिसके बाद ही 12 वीं की परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा.

  • परीक्षाएं स्थगित और रद्द करने का निर्णय महामारी और स्कूल बंद होने की वर्तमान स्थिति और छात्रों की सुरक्षा और कल्याण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
  • 4 मई से 14 जून तक आयोजित होने वाली कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं केंद्र सरकार द्वारा स्थगित की गई है जिसका आयोजन अब बाद में किया जाएगा.
  • सीबीएसई बोर्ड द्वारा वापस से 1 जून को स्थिति का जायजा लिया जाएगा जिसका विवरण केंद्र सरकार को साझा करना होगा. उसके बाद ही परीक्षा के नए शेड्यूल जारी की जाएगी. ध्यान रहे कि नई तारीखों का ऐलान परीक्षा तिथि के 15 दिन पहले किया जाएगा.
  • इसके साथ ही 10वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. अब इन कक्षा के छात्रों का परिणाम सीबीएसई की ओर से तैयार की जाने वाली असेसमेंट पद्धति से किया जाएगा.
  • अगर कोई विद्यार्थी मूल्यांकन के तहत मिले अंकों से संतुष्ट नहीं होता है तो उसे परीक्षा में बैठने के लिए एक मौका दिया जाएगा. परीक्षा परिस्थितियां अनुकूल होने पर आयोजित की जाएगी।.

राजस्थान बोर्ड: दोनों बोर्ड कक्षाओं (10 वीं और 12 वीं) की परीक्षाएं रद्द हुई

कोरोना संक्रमण से ख़राब होते हालातों के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं टाल दी गई हैं. वही मुख्यमंत्री ने कक्षा आठवीं बोर्ड, नौवीं और 11वीं के विद्यार्थियों को सीधे अगली कक्षा में प्रमोट करने की घोषणा की है.

राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने एक इंटरव्यू में बताया कि राज्य में 15 दिन बाद संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के बाद परीक्षाओं को लेकर अंतिम निर्णय किया जाएगा. 

उत्तर प्रदेश बोर्ड: दोनों बोर्ड कक्षाएं (10 वीं और 12 वीं) की परीक्षाएं स्थगित

देशभर में कोरोना के दूसरे लहर के संक्रामक होते देख यूपी सरकार ने बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. अभी नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. कोरोना वायरस से पैदा हुए हालातों की समीक्षा के बाद मई अंत तक नया शेड्यूल जारी किया जा सकता है. आपको बता दें इससे पहले राज्य में पंचायत चुनाव के कारण परीक्षाएं टाली गईं थीं. 

एमपी बोर्ड परीक्षा: जून तक नहीं होगी कोई परीक्षा

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी / हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक/डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजूकेशन,शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाएं मई महीने तक स्थगित हो चुकी है. यह परीक्षाएं अब जून, 2021 के पहले सप्ताह से शुरु होकर अंतिम सप्ताह तक चलेगी.

आपको बता दें बीते सप्ताह ही मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी किए थे जिसमें दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं 30 अप्रैल से और कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 01 मई से आयोजित की जानी थी.

महाराष्ट्र बोर्ड 2021: कोरोना ने 10वीं-12वीं परीक्षाएं आगे बढाई

कोरोना से बिगड़ते हालातों को देखते हुए महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड ने आगामी 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. राज्य शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने बताया कि एचएससी (12 वीं) की परीक्षा मई के अंत तक और एसएससी (10 वीं) की परीक्षा जून महीने में शुरू होने की सम्भावना है. इससे पहले बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल के अंत तक आयोजित होनी थी. वहीं, सूबे में पहली से लेकर नौवीं तक और 11 वीं कक्षा के छात्रों को इस साल बिना परीक्षा के ही प्रमोट किया जाएगा.

तमिलनाडु बोर्ड: नौवीं, 10वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द

तमिलनाडू सरकार ने नौवीं, दसवीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के लिए सालाना परीक्षा स्थगित कर दी है. कक्षा 9 से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा दिए ही पास कर दिया जाएगा. सूबे के मुख्यमंत्री एडप्पादी पलानीस्वामी ने दसवीं और ग्यारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को स्थगित करने और बिना परीक्षा के ही विद्यार्थियों को प्रमोट करने की घोषणा की है. सरकार ने छात्रों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है.

छत्तीसगढ़ बोर्ड: कक्षा 10वीं की परीक्षा स्थगित

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की मार छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं की परीक्षा पर भी पड़ी है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने सूबे में संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10 वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. गौरतलब है कि 10 वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब बोर्ड ने इन्हें स्थगित कर दिया है. हालांकि, अभी 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. बोर्ड की तरफ से अभी दसवीं परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है.

गोवा: ऑनलाइन होंगी 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं

गोवा में बढ़ते कोरोना वायरस (COVID-19) के मामलों के मद्देनजर सूबे के शिक्षा विभाग ने उच्चतर माध्यमिक स्कूलों और जूनियर कॉलेजों के नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा की परीक्षा को ऑनलाइन मोड में आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं. छात्र घर से ही नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को ऑनलाइन दे सकेंगे.

हिमाचल प्रदेश : 10वीं, 12वीं बोर्ड और कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं टलीं

हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने की घोषणा कर दी है. राज्य शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया कि राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं और स्नातक स्तरीय परीक्षाओं को 17 मई, 2021 तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. राज्य सरकार की ओर से एक मई को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर समीक्षा की जाएगी.
बता दें कि बोर्ड की परीक्षाएं 13 अप्रैल, 2021 से शुरू हुई थीं, लेकिन दो दिन बाद ही इन्हें टाल दिया गया है. जबकि स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 17 अप्रैल से शुरू होनी थीं.

Tags

Share this story