Sarkari Naukari 2022: जो लोग Indian army में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं, उनके लिए बेहद ही अच्छी खबर है. भारतीय सेना द्वारा विभिन्न पदों पर नौकरियां निकाली गई है. जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय सेना द्वारा यह भर्तियां नासिक के विभिन्न केंद्रों के लिए निकाली गई हैं. जहां समूह ग के कुल 107 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. यह पद कुछ इस प्रकार हैं, जैसे एलडीसी, एमटीएस, कारपेंटर, कुक, बार्बर, रेंज लस्कर, वाशरमैन और कुछ अन्य पद जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों को चुना जाएगा.
- एलडीसी (LDC): इसके लिए आवेदक का 12वीं उत्तीर्ण होने के साथ ही अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- अन्य पदों के लिए आवेदक का 10वीं पास और संबंधित क्षेत्र में आईटीआई का डिप्लोमा होना अनिवार्य है. इसके लिए भी आवेदक की आयु 18 से कम और 25 से अधिक नहीं होनी चाहिए.
उपरोक्त पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. जिसके लिए आवेदन फॉर्म भर्ती विज्ञापन के साथ ही जारी किया गया है. जिसका लिंक नीचे दिए गया है.
https://drive.google.com/file/d/1WZDqE2JAvjXBr0UOyZCQhWyX_lLJX_8u/view?usp=sharing
आप निम्न आवेदन फॉर्म को भरकर नीचे दिए पते पर अंतिम तिथि से पहले भेज सकते हैं. द कमांडेंटे, हेडक्वार्टर आर्टिलरी सेंटर, नासिक रोड कैंप, महाराष्ट्र, पिन – 422102। उपरोक्त पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 22 जनवरी 2022 है. साथ ही आवेदन फॉर्म डाक के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे.