{"vars":{"id": "109282:4689"}}

CBSE Single Girl Child Scholarship 2022: सीबीएसई दे रही स्कॉलरशिप के लिए एक और मौका, आवेदन करने की तारीख 30 नवंबर तक बढ़ाई

 

CBSE Single Girl Child Scholarship 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. जिसके बाद कैंडिडेट स्कॉलरशिप के लिए 30 नवंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा. वहीं विद्यालयों को 12 दिसंबर तक आवेदन का वेरीफिकेशन करना होगा.

दो साल तक मिलती है स्कॉलरशिप

सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप पाने के लिए सबसे जरूरी योग्यता है कि एकलौती संतान होनी चाहिए. अगर उसके कोई भी और भाई बहन हैं तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इस योजना के तहत छात्राओं को 11वीं और 12वीं यानी लगातार 2 साल तक स्कॉलरशिप दी जाती है. इस योजना से संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

credit- pixabay

योग्यता (CBSE Single Girl Child Scholarship 2022)

सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य मेधावी छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करना है जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। छात्रों के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया हैं -

  • छात्रा अपने माता-पिता की इकलौती संतान होनी चाहिए।
  • दसवीं कक्षा की परीक्षा में 60% या 6.2 सीजीपीए या अधिक ग्रेड प्राप्त हुआ हो।
  • सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं।
  • ऐसी छात्राएं जिनकी ट्यूशन फीस एकेडमिक ईयर के दौरान 10वीं कक्षा के लिए 1500 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं है।

CBSE Single Girl Child Scholarship 2022: कैसे करें आवेदन

छात्राएं इन स्टेप्स से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकती हैं-

आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
अब, ‘Single girl child scholarship X-2022 REG’ की लिंक पर क्लिक करें.
नया पेज खुलेगा, जहां पर नये आवेदन के लिंक पर क्लिक करें.
अब सभी जानकारी दर्ज कर मांगे गए दस्तावेज़ अपलोड कर सबमिट करें.
आवेदन सफलतापूर्वक जमा कर दिया गया है.

CBSE जल्द जारी कर सकता है डेटशीट

सीबीएसई बोर्ड जल्द ही दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट रिलीज करेगा। संभावना जताई जा रही है कि कि बोर्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं, 12वीं की विषयवार टाइमटेबल पर जारी कर देगा। हालांकि इस संबंध में फिलहाल तारीख तय नहीं, इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।  

ये भी पढ़ें: SAIL Recruitment 2022- 10वीं पास लोगों के लिए खुशखबरी, सेल ने निकाली विभिन्न पदों पर भर्तीयां