सीबीएसई का सुप्रीम कोर्ट को जवाब, बताया कब और कैसे होंगी असंतुष्ट छात्रों की परीक्षाएं

 
सीबीएसई का सुप्रीम कोर्ट को जवाब, बताया कब और कैसे होंगी असंतुष्ट छात्रों की परीक्षाएं

CBSE 12th Result 2021: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सुप्रीम कोर्ट में कक्षा 12 वीं बोर्ड की वैकल्पिक परीक्षा अगस्त-सितम्बर में कराने की बात रखी है. सीबीएसई ने कोर्ट द्वारा बोर्ड परीक्षाओं और मूल्यांकन संबंधी याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान इन दोनों महीनों में वैकल्पिक परीक्षाओं (Optional Exams) को आयोजित करने की इच्छा जताई है.

सीबीएसई बोर्ड ने कहा कि हम पूर्व घोषित मूल्यांकन नीति से रिजल्ट तैयार कर रहे हैं. छात्रों के रिजल्ट 31 जुलाई तक जारी कर दिए जाएँगे. इसके साथ ही अपने परिणामों से असंतुष्ट छात्रों को मध्य अगस्त से सितंबर के बीच वैकल्पिक परीक्षाओं में बैठने का एक और मौका दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 17 जून, 2021 को 12वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए मूल्यांकन मानदंड जारी किए थे, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था. इसमें बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने हेतु 30:30:40 का नया मूल्यांकन फॉर्मूला दिया था.

21 जून को सीबीएसई ने जवाबी हलफनामा दायर किया

17 को हुए सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बोर्ड से शिकायत निवारण तंत्र, वैकल्पिक परीक्षा की तारीख आदि चीजों को बताने के लिए कहा था. सम्बंधित चीजों को लेकर 21 जून की सुनवाई के दौरान सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में जवाबी हलफनामा दाय किया है.

विवाद समाधान समिति बनाएगी सीबीएसई बोर्ड

हलफनामे के मुताबिक सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुरूप 12वीं कक्षा के मूल्यांकन मानदंड पर नई 'विवाद समाधान समिति' बनाने पर सहमति जताई है. इस गठित समिति का मुख्य काम छात्रों को दिए गए अंकों के बाद उनके द्वारा पेश की गई शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान निकालना होगा. वही बोर्ड ने 12 वीं का रिजल्ट जारी करने के लिए 31 जुलाई की तिथि अभी सुनिश्चित कर दी है.

लिखित ऑफलाइन परीक्षा के लिए ऑनलाइन होगा आवेदन

इसके अलावा कोई छात्र अपने रिजल्ट में सुधार करना चाहता है तो उसके लिए उन्हें अलग से परीक्षा में भाग लेने का अवसर मिलेगा. लिखित परीक्षा में बैठने के लिए असंतुष्ट विद्यार्थियाें को ऑनलाइन आवेदन करने का पर्याप्त समय दिया जाएगा.

इन परीक्षाओं का आयोजन 15 अगस्त, 2021 से 15 सितंबर, 2021 के बीच ऑफलाइन तौर पर कराए जाने की सम्भावना है. हालांकि, इसके बाद लिखित परीक्षाओं में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर ही ऐसे छात्रों का रिजल्ट तैयार होगा.

ये भी पढ़ें: 12th Cbse Result 2021 - 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के आधार पर तय होंगे नंबर, 31 जुलाई तक आएगा रिजल्ट

Tags

Share this story