इस राज्य में 2020-21 सत्र के लिए नहीं खुलेंगे बच्चों के स्कूल, सरकार ने लिया निर्णय

 
इस राज्य में 2020-21 सत्र के लिए नहीं खुलेंगे बच्चों के स्कूल, सरकार ने लिया निर्णय

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला किया है. इस फैसले ने बच्चों और अभिभावकों को रहत की साँस जरुर दी होगी. दरअसल, राज्य सरकार ने निर्णय किया है कि 2020-21 सत्र के लिए बच्चों के स्कूल फिलहाल नहीं खोले जाएंगे. राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. और इसमें अभिभावकों और छात्रों की चिंता स्वाभाविक थीं. राज्य स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बोर्ड परीक्षाओं और अन्य स्कूली परीक्षाओं को लेकर सरकार का नजरिया स्पष्ट किया  

राज्य शिक्षा मंत्री ने बताया कि "राज्य में 5वीं तक के स्कूल इस सत्र यानी मई तक बंद रहेंगे. वहीं, अगले सत्र से स्कूल खोलने के बारे में निर्णय जल्द लिया जाएगा."

बोर्ड परीक्षा के चलते हो सकती है देरी: परमार

बोर्ड परीक्षा की तारीखों को स्पष्ट करते हुए परमार ने कहा कि "इस साल बोर्ड परीक्षाएं 30 अप्रैल और 1 मई से शुरू हो रही हैं इसलिए अगले शैक्षणिक सत्र में भी देरी हो सकती है. चूँकि पूरे मई परीक्षाएं चलेंगी ऐसे में ये प्रयास किए जाएंगे कि देरी की वजह से छात्र-छात्राओं को कोई दिक्कत न हो. जहां तक 6वीं से 8वीं की नियमित कक्षाओं को शुरू करने का सवाल है तो इस पर कोरोना महामारी के प्रसार की समीक्षा के बाद निर्णय लिया जाएगा. फिलहाल इस सत्र में पहली से पांचवीं तक के छात्रों की कक्षाएं बंद रहेंगी"

WhatsApp Group Join Now

परमार ने आगे कहा कि "राज्य में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी. इस संबंध में पूरी तैयारी कर ली गई है. इसी तरह 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं सरकारी विद्यालयों में तो ऑफलाइन ली जाएंगी लेकिन निजी स्कूल अपनी सुविधानुसार परीक्षाएं आयोजित कर सकती हैं.

राज्य स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि "विभाग ने निजी स्कूल संचालकों को पूरी छूट दी है कि अगर संभव हो तो वे परीक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में ले सकते हैं. राज्य के अधिकांश निजी स्कूलों में ऑनलाइन पढाई ही हुई है तो वे चाहे तो परीक्षाएं भी ऑनलाइन करवा सकते हैं. दिक्कत होने पर स्कूल ऑफलाइन परीक्षाएं भी आयोजित कर सकती हैं

ये भी पढ़ें: सीबीएसई ने किया संसोधन,10वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट बदली

Tags

Share this story