Daily Current Affairs: स्वतंत्रता दिवस पर कितने वीरता पुरस्कार की घोषणा की गई?

 
Daily Current Affairs: स्वतंत्रता दिवस पर कितने वीरता पुरस्कार की घोषणा की गई?

Daily Current Affairs: हम सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न के साथ उसके उत्तर भी दिए गये है. आप इन प्रश्नों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं.

Daily Current Affairs: हर साल लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं जिसके तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स की आवश्कता पड़ती हैं इन प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत ही आसान से प्रशन पूछे जाते हैं लेकिन छात्र फिर भी  सवाल का जबाब नहीं दे पते है और कई बार ये ही  उनके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. 

Daily Current Affairs: स्वतंत्रता दिवस पर कितने वीरता पुरस्कार की घोषणा की गई?
image credit: Pixabay

जाने कुछ महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

प्रश्न 1. ओमीक्रोन वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश कौन सा बना?
1) UK✅
2) अमेरिका
3) जापान
4) चीन

प्रश्न 2. अप्रैल 2022 में अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि कब मनाई गई?
1) 17 अगस्त
2) 18 अगस्त
3) 16 अगस्त✅
4) 14 अगस्त

प्रश्न 3. जुलाई 2022 में थोक मूल्य सूचकांक का मुद्रास्फीति घटकर कितना प्रतिशत हुआ?
1) 13.93%✅
2) 14.5%
3) 12.58%
4) 11.47%

WhatsApp Group Join Now

प्रश्न 4. हाल ही में FIFA ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को निलंबित किया इसकी स्थापना किस वर्ष की गई थी?
1) 1984
2) 2000
3) 2014
4) 1935✅

प्रश्न 5. निम्न में से किस दिन पारसी नववर्ष नवरोज मनाया गया?
1) 16 अगस्त✅
2) 17 अगस्त
3) 18 अगस्त
4) 19 अगस्त

प्रश्न 6. स्वतंत्रता दिवस पर कितने वीरता पुरस्कार की घोषणा की गई?
1) 201
2) 202
3) 107✅
4) 114

प्रश्न 7. अगस्त 2022 में एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप का कौन सा संस्करण शुरू हुआ?
1) 131वां✅
2) 132वां
3) 133वां
4) 134वां

प्रश्न 8.अगस्त 2022 में इंडिया फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न अवॉर्ड्स का कौन सा संस्करण घोषित किया गया?
1) 14वां
2) 13वां✅
3) 19वां
4) 20वां

प्रश्न 9. इंडिया फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न अवार्ड 2022 में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार किसे मिला?
1) उरी द सर्जिकल स्ट्राइक
2) शेरशाह
3) 83✅
4) जलसा

प्रश्न 10. इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न अवॉर्ड्स 2022 में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार किसने जीता?
1) रणबीर कपूर
2) रणवीर सिंह✅
3) सिद्धार्थ मल्होत्रा
4) आशुतोष राणा

यह भी पढ़ें: Daily Current Affairs- लिस्बन अचीवमेंट अवार्ड जीतने वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला कौन बनी?

Tags

Share this story