Daily Current Affairs: किस राज्य द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रित कोचिंग योजना की शुरुआत की गई?

 
Daily Current Affairs: किस राज्य द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रित कोचिंग योजना की शुरुआत की गई?

Daily Current Affairs: हम सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न के साथ उसके उत्तर भी दिए गये है. आप इन प्रश्नों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं.

Daily Current Affairs: हर साल लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं जिसके तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स की आवश्कता पड़ती हैं इन प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत ही आसान से प्रशन पूछे जाते हैं लेकिन छात्र फिर भी  सवाल का जबाब नहीं दे पते है और कई बार ये ही  उनके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. 

Daily Current Affairs: किस राज्य द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रित कोचिंग योजना की शुरुआत की गई?
image credit: Pixabay

जाने कुछ महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

प्रश्न 1. UEFA लीग में खेलने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर कौन बने ?
a) मनीषा मुखर्जी
b) मनीषा कल्याण✅
c) माधवी रेडी
d) अरुंधति राय

प्रश्न 2. अगस्त 2022 में निम्न में से कौन ईरान और संयुक्त अरब अमीरात की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए?
a) पीयूष गोयल
b) अमित शाह
c) सर्वानंद सोनोवाल✅
d) अनुराग ठाकुर

WhatsApp Group Join Now

प्रश्न 3. अगस्त 2022 में आत्मनिरीक्षण सशस्त्र बल न्यायाधिकरण पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किस शहर में हुआ?
a) बेंगलुरु
b) नई दिल्ली✅
c) चेन्नई
d) विशाखापट्टनम

प्रश्न 4. निम्न में से कौन सा राज्य हर घर जल प्रमाणित राज्य बना?
a) गोवा✅
b) मणिपुर
c) उत्तर प्रदेश
d) मध्य प्रदेश

प्रश्न 5. अगस्त 2022 में नितिन गडकरी द्वारा किस शहर में भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का अनावरण किया?
a) नई दिल्ली
b) मुंबई✅
c) पुणे
d) बेंगलुरु

प्रश्न 6. अगस्त 2022 में भारत-फिलीपींस रणनीतिकवार्ता किस शहर में आयोजित की गई?
a) मनीला✅
b) नई दिल्ली
c) शिमला
d) देहरादून

प्रश्न 7. हाल ही में इजराइल किस देश के साथ राजनयिक संबंध बहाल करने पर सहमत हुआ?
a) यूएई
b) यूक्रेन
c) तुर्की✅
d) ईरान

प्रश्न 8. अगस्त 2022 में कितने शहरों ने खुद को सफाई मित्र सुरक्षित शहर घोषित किया?
a) 100
b) 205
c) 740
d) 500✅

प्रश्न 9. हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले शहर में औसत PM 2.5 स्तर सबसे अधिक किस शहर में है?
a) बीजिंग
b) नई दिल्ली✅
c) कोलकाता
d) लखनऊ

प्रश्न 10. किस राज्य द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रित कोचिंग योजना की शुरुआत की गई?
a) राजस्थान✅
b) उत्तर प्रदेश
c) मध्य प्रदेश
d) गुजरात

यह भी पढ़ें: Daily Current Affairs- किस राज्य द्वारा स्नातकों के लिए टेक सेंटर का उद्घाटन किया गया?

Tags

Share this story