Daily Current Affairs: SAFF U-20 फुटबॉल चैंपियनशिप ट्रॉफी किस देश ने जीती?

 
Daily Current Affairs: SAFF U-20 फुटबॉल चैंपियनशिप ट्रॉफी किस देश ने जीती?

Daily Current Affairs: हम सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न के साथ उसके उत्तर भी दिए गये है. आप इन प्रश्नों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं.

Daily Current Affairs: हर साल लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं जिसके तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स की आवश्कता पड़ती हैं इन प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत ही आसान से प्रशन पूछे जाते हैं लेकिन छात्र फिर भी  सवाल का जबाब नहीं दे पते है और कई बार ये ही  उनके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. 

Daily Current Affairs: SAFF U-20 फुटबॉल चैंपियनशिप ट्रॉफी किस देश ने जीती?
image credit: Pixabay

जाने कुछ महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

प्रश्न 1. राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत को पहला स्वर्ण पदक पैरा पावरलिफ्टिंग में किसने दिलाया?
1.सुधीर✅
2.अनुज
3.कबीर
4.अनिल

प्रश्न 2. राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पुरुषों की लंबी कूद के फाइनल में कांस्य पदक किसने जीता?
1.सुधीर
2.मुरली श्री शंकर✅
3.आलोक राव
4.विकास रेड्डी

WhatsApp Group Join Now

प्रश्न 3. निम्न में से किसे मरणोपरांत कर्नाटक रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
1.पुनीत राजकुमार✅
2.लता मंगेशकर
3.शिव रेड्डी
4.के के

प्रश्न 4. किस देश ने अपना पहला चंद्र ऑर्बिटल लांच किया?
1.उत्तर कोरिया
2.दक्षिण कोरिया✅
3.जापान
4.सिंगापुर

प्रश्न 5. भारत के 49 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
1.उदय यू ललित✅
2.दीपक कुमार
3.प्रकाश रेड्डी
4.एन वी रमन

प्रश्न 6. भारत ने किस देश के साथ अगस्त 2022 में उच्चाधिकार प्राप्त संयुक्त व्यापार समिति का पहला सत्र आयोजित किया?
1.बांग्लादेश
2.मॉरीशस✅
3.श्रीलंका
4.नेपाल

प्रश्न 7. स्वदेशी रक्षा उपकरण विकसित करने के लिए डीआरडीओ ने किसके साथ साझेदारी की?
1.IIT मद्रास
2.IIT दिल्ली
3.IIT रुड़की✅
4.IIT कानपुर

प्रश्न 8. हाल ही में भारत पे ने निम्न में से किसे CFO नियुक्त किया?
1.आलोक नेगी
2.नलिन नेगी✅
3.विकास रेडी
4.कविता यादव

प्रश्न 9.SAFF U-20 फुटबॉल चैंपियनशिप ट्रॉफी किस देश ने जीती?
1.भारत✅
2.बांग्लादेश
3.श्रीलंका
4.नेपाल

प्रश्न 10. हाल ही में तमिल इकबाल ने 8000 रन पूरे करने वाले किस देश के पहले बल्लेबाज बन गए?
1.पाकिस्तान
2.अफगानिस्तान
3.बांग्लादेश✅
4.इंग्लैंड

यह भी पढ़ें: Daily Current Affairs- गुस्तावो पेट्रो ने किस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली?

Tags

Share this story