10वीं और 12वीं की CBSE Term-1 परीक्षा के लिए डेटशीट जारी, यहां देखें कौन सा पेपर है पहले

 
10वीं और 12वीं की CBSE Term-1 परीक्षा के लिए डेटशीट जारी, यहां देखें कौन सा पेपर है पहले

10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड की परीक्षा के लिए आज यानि मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने टर्म-1 (CBSE Term-1) की डेटशीट जारी कर दी है. इस डेटशीट (Date Sheet) के जरिए छात्र-छात्राएं यह जान सकते हैं कि उनका पहला पेपर कौन सा है. सीबीएसई इस साल पहले की तरह एक वार्षिक परीक्षा पैटर्न के बजाय दो बोर्ड परीक्षाओं को आयोजित कराएगा. नवंबर-दिसंबर में होने वाली ये बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन आयोजित होंगी.

दरअसल, सीबीएसई ने आज डेटसीट जारी कर बताया है कि टर्म 1 परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होंगी जिसकी पेपर टाइमिंग 90 मिनट की होगी. सर्दी का मौसम होने की वजह से परीक्षाएं सुबह 11.30 बजे से शुरू आयोजित की जाएंगी. 10वीं की परीक्षाएं 30 नवंबर से शुरू होकर 11 दिसंबर को खत्म होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं एक दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेंगी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/cbseindia29/status/1450126795290791938
https://twitter.com/cbseindia29/status/1450127716531859465

आपको बता दें कि इस बार टर्म-1 परीक्षा समाप्त होने के बाद मार्कशीट के रूप में रिजल्ट घोषित होंगे. हालांकि, पहले टर्म के बाद इस बार किसी भी छात्र को पास, कंपार्टमेंट और जरूरी रिपीट कैटेगरी में नहीं रखा जाएगा. वहीं आखिरी रिजल्ट पहले और दूसरे टर्म की परीक्षाओं के बाद घोषित होंगे. बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर और टर्म-1 2021-22 परीक्षाओं के लिए मार्किंग स्कीम जारी कर दी है. इसलिए अगर आप 10वीं और 12वीं के छात्र हैं तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर अपनी डेटशीट देख सकते हैं.

क्या इसबार कोहली दिलाएंगे World Cup, आखिर कितनी तैयार है टीम इंडिया

https://youtu.be/3AbVB2Sl_OY

ये भी पढ़ें: असिस्टेंट रजिस्ट्रार और टेक्नीशियन समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, फटाफट करें अप्लाई

Tags

Share this story