दिल्ली यूनिवर्सिटी(DU) ने 16 मई तक स्थगित कीं ऑनलाइन कक्षाएं

 
दिल्ली यूनिवर्सिटी(DU) ने 16 मई तक स्थगित कीं ऑनलाइन कक्षाएं

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 16 मई 2021 तक ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं. आपको बता दें कि ऑफ़लाइन कक्षाएं तो बहुत दिनों से बंद चल रही हैं. छात्र और शिक्षकों की मांग के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑनलाइन कक्षाएं भी बंद करने का निर्णय लिया है. डीयू प्रशासन के माध्यम से मंगलवार 4 मई 2021 को यह अधिसूचना जारी की गई कि 16 मई 2021 तक ऑनलाइन क्लासेस बंद रहेंगे. अधिसूचना में लिखा है कि बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से यह निर्णय लिया गया है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी से डूटा की मांग

इससे पूर्व डूटा (दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन) की ओर से इस विषय पर डीयू के कार्यवाहक कुलपति पीसी जोशी को एक पत्र लिखा गया था. इसमें उन्होंने कहा कि छात्र और उनके परिवार वाले इस महामारी से पीड़ित हैं, जिस वजह से वह कक्षाओं में उपस्थित नहीं हो पाते और उपस्थिति घट रही हैं. इसलिए ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित करने की मांग डूटा कर रहा है. क्योंकि छात्र व शिक्षक दोनों ही पढ़ने और पढ़ाने के लिए मानसिक व शारिरिक रूप से तैयार नहीं हैं.

WhatsApp Group Join Now

इससे पूर्व यूनिवर्सिटी मई माह के अंत में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं को भी स्थगित कर चुकी है. जो कि ओपन बुक परीक्षाएं होने वाली थीं. इन परीक्षाओं को 1 जून से कराने की बात की गयी थी किन्तु अंतिम फैसला मई के अंत में ही लिया जाएगा.

जैसा कि हम सभी को पता है कि अभी हमारा देश वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर से बुरु तरह पीड़ित है. इसलिए आप सभी से निवेदन है कि घर पर रहें और स्वस्थ रहें.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक बोर्ड ने 12वीं के एग्जाम किए Postpone,11वीं के छात्र होंगे प्रमोट…

Tags

Share this story