Delhi: डॉ. अभय जेरे बने एआईसीटीई के उपाध्यक्ष, पहले शिक्षा मंत्रालय में थे कार्यरत

 
Delhi: डॉ. अभय जेरे बने एआईसीटीई के उपाध्यक्ष, पहले शिक्षा मंत्रालय में थे कार्यरत

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने आज यानि मंगलवार को डॉ. अभय जेरे (Dr. Abhay Jere) को तीन साल के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) का उपाध्यक्ष बनाया है. इससे पहले डॉ. अभय शिक्षा मंत्रालय में मुख्य नवाचार अधिकारी के रूप में कार्यरत थे. इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की गई एक अधिसूचना से मिली है.

वहीं डॉ. अभय जेरे ने लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा है कि "एआईसीटीई के उपाध्यक्ष के रूप में सेवा करना सम्मान की बात है. एआईसीटीई और शिक्षा मंत्रालय में ऐसे प्रतिभाशाली और समर्पित पेशेवरों के साथ काम करना सौभाग्य की बात है. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति एक समग्र दृष्टिकोण रखती है और इसमें सभी शिक्षण तत्व हैं.

WhatsApp Group Join Now

एआईसीटीई के अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

फिर वह आगे कहते हैं कि यह सीखने को व्यावहारिक बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों और मार्गदर्शन के साथ एक नीति है. मैं अपने सभी को उनके समर्थन और सहायता के लिए सहयोगियों धन्यवाद देता हूं". वहीं एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो टी जी सीताराम ने कहा कि "मैं डॉ. अभय जेरे जी को उनके नए पदभार के लिए बहुत बधाई देता हूं, मुझे आशा है कि अभातशिप उनकी कार्यकुशलता से लाभान्वित होगा".

इसके अलावा एआईसीटीई के सदस्य सचिव, प्रो राजीव कुमार ने कहा कि "मैं डॉ. अभय जेरे को एआईसीटीई के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने के लिए बधाई देता हूं. हमें खुशी है कि उन्होंने उच्च शिक्षा संस्थानों में नवाचार से संबंधित पहलों की अगुवाई की है.

ये भी पढ़ें: यूकेपीएससी मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, जानें कब होगी परीक्षा

Tags

Share this story