DU Admissions 2021: अक्टूबर के पहले हफ्ते तक जारी हो सकती है कट-ऑफ सूची, एडमिशन विभाग ने दी जानकारी

 
DU Admissions 2021: अक्टूबर के पहले हफ्ते तक जारी हो सकती है कट-ऑफ सूची, एडमिशन विभाग ने दी जानकारी

DU Admissions 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में यूजी कोर्सेज की एडमिशन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. विश्वविद्यालय 1 अक्टूबर को स्नातक प्रोग्राम में एडमिशन पाने के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी कर सकता है. हालांकि अभी यह तारीखें तय नहीं हुई है, क्यूंकि पहले डीयू की कट-ऑफ लिस्ट 8-9 सितंबर तक आने वाली थी. लेकिन, एडमिशन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पहली लिस्ट अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते तक जारी होने की सम्भावना है.

बता दें कि बहुप्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी डीयू में दाखिले के लिए देश भर से आवेदन प्राप्त होते हैं. आगामी 2021-22 शैक्षणिक वर्ष के लिए भी विश्वविद्यालय को लगभग 3 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. डीयू के 64 कॉलेजों में तकरीबन 70,000 यूजी सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 4 अक्टूबर तक शुरू होने की सम्भावना है. सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की सुधार परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को ध्यान में रखते हुए एडमिशन की सभी प्रक्रिया को 1 महीने के लिए बढ़ा देगा.

WhatsApp Group Join Now

एडमिशन कैलेंडर को इस वजह से बदला गया

दिल्ली विश्वविद्यालय की डीन पिंकी शर्मा के मुताबिक, "CBSE की सुधार परीक्षा, अन्य कई प्रवेश परीक्षाओं और डीयू की एंट्रेंस परीक्षा (DUET) के होने से तारीखों में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है. सभी परीक्षाएं 1 अक्टूबर तक समाप्त हो जाएंगी. दरअसल प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद कई छात्र दूसरे पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने की इच्छा रखते हैं. ऐसे में हमने प्रवेश प्रक्रिया 4 अक्टूबर के बाद शुरू करने का तय किया है."

12वीं का परिणाम नहीं आया है तो इस तरह से कर सकते हैं आवेदन

बता दें कि जिन छात्रों का रिजल्ट घोषित नहीं हुआ है, वह एडमिशन फॉर्म में "परिणाम घोषित नहीं" के विकल्प का चयन कर सकते हैं. और बाद में अपना रिजल्ट अपडेट कर सकते हैं. बता दें की आवेदन पत्र में यह विकल्प कई छात्रों के सुधार परीक्षा में बैठने के बाद जोड़ा गया है. एडमिशन विभाग के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि पंजीकरण की समय सीमा बढ़ाने की कोई योजना नहीं है. पंजीकरण प्रक्रिया 31 अगस्त को समाप्त होगी.

ये भी पढ़ें: NEET 2021: रद्द हो सकती है मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET, सोशल मीडिया पर रद्द करने की उठी मांग

Tags

Share this story