शिक्षा मंत्री ने किया लाइव सेशन: वीडियो सम्बोधन में डॉ. निशंक ने 12वीं के छात्रों को किया आश्वस्त, कहा- अगस्त में होंगी परीक्षा

 
शिक्षा मंत्री ने किया लाइव सेशन: वीडियो सम्बोधन में डॉ. निशंक ने 12वीं के छात्रों को किया आश्वस्त, कहा- अगस्त में होंगी परीक्षा

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank) ने कक्षा 12वीं के परिणामों के जारी के उपरांत असंतुष्ट छात्रों को आश्वस्त किया है. शनिवार को दिए गए एक संबोधन में शिक्षा मंत्री ने ऐसे छात्रों को चिंतित नहीं होने को कहा है.

उन्होंने बताया कि जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा. ऐसे छात्रों के लिए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अगस्त में असंतुष्ट छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा.

25 जून, 2021 को अपने लाइव संबोधन के दौरान निशंक ने महज तीन मिनट 42 सेकंड ही बोले. इस दौरान उन्होंने सिर्फ बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. इसके बाद उन्होंने उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) का आभार व्यक्त किया जिसने मूल्यांकन प्रणाली को अपनी स्वीकृति दी.

WhatsApp Group Join Now

शिक्षा मंत्री ने वीडियो संबोधन में कहा, मैं सीबीएसई के मूल्यांकन मानदंडों को स्वीकार्यता प्रदान करने के लिए भारत के सर्वोच्च न्यायालय का आभारी हूं."

निशंक के मुताबिक बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों का मूल्याङ्कन एक वस्तुनिष्ठ योजना आधारित हो जिससे कि छात्रों को लाभ मिल सके. गौरतलब है कि लाइव सेशन के दौरान शिक्षा मंत्री विद्यार्थियों के सवालों का जवाब भी देने वाले थे, इसलिए कई छात्रों ने बोर्ड परीक्षा, रिजल्ट और कॉलेज में प्रवेश, आदि से संबंधित प्रश्न भेजने की कोशिश की, लेकिन उन्हें जवाब नहीं मिला.  

इसके अलावा कई छात्रों ने शिक्षा मंत्री के संबोधन के दौरान कॉलेज और विश्वविद्यालयों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं को रद्द करने की मांग ट्विटर पर तेज कर दी.

छात्रों ने कहा, "महोदय, कोविड-19 के डेल्टा वैरियंट के खतरे के मद्देनजर सभी विश्वविद्यालयों की सभी परीक्षाएं भी रद्द की जानी चाहिए." 

Tags

Share this story