ESIC Bharti 2022: ग्रेजुएट लोगों के लिए सुनहरा मौका, ईएसआईसी में निकली 45 पदों पर भर्ती

 
ESIC Bharti 2022: ग्रेजुएट लोगों के लिए सुनहरा मौका, ईएसआईसी में निकली 45 पदों पर भर्ती

​ESIC Bharti 2022:  कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक ईएसआईसी में 45 पद भर्ती होनी है. जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पद पर उम्मीदवारों का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर होगा. उम्मीदवार इस भर्ती अभियान से जुड़ी डिटेल्स चेक करने के लिए आधिकारिक साइट www.esic.nic.in पर जा सकते हैं.

ये भर्ती अभियान ईएसआईसी में सीनियर रेजिडेंट के खाली पड़े 45 पद पर भर्ती के लिए चलाया जाएगा. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट-ग्रेजुएशन / एमडी/एमएस/ डीएनबी / एमबीबीएस डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

आयु सीमा (ESIC Bharti 2022)

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु पदानुसार 45 / 69 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु-सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी.

ESIC Bharti 2022: ग्रेजुएट लोगों के लिए सुनहरा मौका, ईएसआईसी में निकली 45 पदों पर भर्ती

ऐसे होगा चयन

इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रतियों को सत्यापन के समय प्रस्तुत करना होगा. वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों से कोई टीए / डीए देय नहीं होगा.

कब होगा इंटरव्यू

इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होना होगा. वॉक-इन-इंटरव्यू  का आयोजन 09 दिसंबर 2022 को सुबह 09:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक वॉक-इन- इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क (ESIC Bharti 2022)

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. इंटरव्यू का आयोजन ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल, ओखला में होगा.

ये भी पढ़ें: NVS CBT Admit Card 2022- आज जारी होंगे एडमिट कार्ड, जानें कब और कहां होगी परीक्षा

Tags

Share this story