शानदार मौका! 12वीं पास के लिए सेना में निकली लेफ्टिनेंट अधिकारी की भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

 
शानदार मौका! 12वीं पास के लिए सेना में निकली लेफ्टिनेंट अधिकारी की भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Army Recruitment 2022: अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं तो आपके लिए सेना में लेफ्टिनेंट अधिकारी बनने का शानदार मौका आया है इसलिए इसे अपने हाथ से न जाने दें. भारतीय सेना ने अविवाहित पुरुषों के लिए यह कुल 90 रिक्तियों निकाली हैं, कोर्स के चार साल के सफल समापन पर, व्यक्ति को सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर स्थायी कमीशन दिया जाएगा. इसलिए अगर आप आवेदन करने की सोच रहे तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर क्लिक कर लें. 

भारतीय सेना के नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों की आयु 16.5 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 19.5 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस हिसाब से देखा जाए तो उम्मीदवार का जन्म दो जनवरी, 2004 से पहले का नहीं होना चाहिए और एक जनवरी 2007 (दोनों दिन सम्मिलित) के बाद का नहीं हो.

WhatsApp Group Join Now

आवेदन करने के लिए ये चाहिए योग्यता

मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 10 + 2 यानी 12वीं की परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। विभिन्न राज्य/ केंद्रीय बोर्डों के पीसीएम प्रतिशत की गणना के लिए पात्रता शर्त केवल 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी। इसके अलावा उम्मीदवार को जेईई (मेन्स) 2022 में उपस्थित होना चाहिए.

ऐसे करें आवेदन

1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा.

2. फिर आपको होम पेज पर 'ऑफिसर्स एंट्री अप्लाई' पर क्लिक करना पड़ेगा.

3. इसके बाद व्यक्तिगत और संपर्क विवरण का उपयोग करके पंजीकरण करना होगा.

4. फिर आपको आवेदन पत्र में अपनी जानकारी देनी होगी.

5. आखिर में फॉर्म का पेमेंट कर उसका प्रिंट जरूर डाउनलोड कर लें.

ये भी पढ़ें: पीजी कार्स के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में ऐसे करें फटाफट रजिस्ट्रेशन

Tags

Share this story