Haryana Board Exam Date Sheet में हुआ बदलाव, जानें अब कब होगी परीक्षा

 
Haryana Board Exam Date Sheet में हुआ बदलाव, जानें अब कब होगी परीक्षा

Haryana Board Exam Date Sheet: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तारीखों में बदलाव किया है और रिवाइज्ड डेटशीट रिलीज की है. वे छात्र जो इस साल की बीएसईएच दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दे रहे हों, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  bseh.org.in से नया शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

यहां देखें शेड्यूल (Haryana Board Exam Date Sheet)

बीएसईएच के रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक क्लास दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी 2023 से आयोजित होंगी. जहां दसवीं के पेपर 25 मार्च 2023 के दिन खत्म हो जाएंगे. वहीं बारहवीं के पेपर 28 मार्च 2023 तक चलेंगे. ये भी जान लें कि पेपर एक सिंगल शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे. परीक्षा की टाइमिंग होगी दोपहर में 12.30 बजे से लेकर शाम 3.30 बजे तक की.

WhatsApp Group Join Now
Haryana Board Exam Date Sheet में हुआ बदलाव, जानें अब कब होगी परीक्षा

ऐसे चेक करें एग्जाम शेड्यूल

  • हरियाणा बोर्ड दसवीं और बारहवीं का बदला परीक्षा शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो - “Revised Date Sheet:- (Theory Papers) for Secondary, Senior Secondary Certificate (Academic/Open/Regular/Re-appear/Additional/Improvement) Examination Feb./Mar.-2023”. इस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आप दसवीं और बारहवीं की डेटशीट चेक कर सकते हैं.
  • यहां से एग्जाम का बदला हुआ शेड्यूल चेक करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

रिवाइज्ड शेड्यूल चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IAS Interview Questions- अमेरिका में रहने वाली महिला को भारत में क्यों नहीं दफनाया जा सकता है?

Tags

Share this story