HBSE HOS results: हरियाणा ओपन स्कूल कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

 
HBSE HOS results: हरियाणा ओपन स्कूल कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

HBSE HOS results: हरियाणा राज्य में कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सूबे की ओपन स्कूल के कक्षा दसवीं के परिणामों की घोषणा की गई है. रिजल्ट हरियाणा की बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन (HBSE) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. छात्र अपना परिणाम bseh.org.in पर ऑनलाइन जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने पंजीकरण संख्या या रोल नंबर दर्ज करने की जरुरत होगी. इनकी मदद से वे बीएसईएच ओपन कक्षा 10वीं के रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

गौरतलब है कि जहाँ सूबे में राज्य बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं, वही पर इस साल हरियाणा ओपन स्कूल की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था.

WhatsApp Group Join Now

HBSE HOS 10th results: ऐसे करें अपना रिजल्ट डाउनलोड

  • सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • हरियाणा बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in है.
  • होम पेज खुलते ही वहां परिणाम का लिंक मिलेगा.
  • जिसके बाद छात्रों को रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
  • पूर्ण विवरण दर्ज करने के बाद सबमिट करें और अपना रिजल्ट चेक करें.
  • छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, छात्र अपना रिजल्ट निजी पोर्टलों जैसे examresults.net और indiaresults.com पर भी जाकर देख सकते हैं.

बता दें कि पिछले साल, ओपन स्कूल कक्षा 10वीं के परिणाम 17 जुलाई को जारी किया गया था. हालाँकि, तब मात्र 17.60 प्रतिशत छात्रों को पास घोषित किया गया था. इससे पहले हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नियमित छात्रों के लिए कक्षा 10वीं का रिजल्ट 11 जून, 2021 को ही जारी कर दिया था.

ये भी पढ़ें: JEE Mains 2021: तीसरे और चौथे चरण की परीक्षाओं की तारीखें घोषित, आज से ही कर सकते हैं आवेदन

Tags

Share this story