IAF Agniveer Vayu 2023 के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, जानें किस दिन होगा परीक्षा का आयोजन?

IAF Agniveer Vayu 2023

IAF Agniveer Vayu 2023 Registration: इंडियन एयरफोर्स ने भर्ती अधिसूचना जारी कर अग्निवीर वायु के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने चाहते हैं वह आधिकारिक साइट agnipathvayu.cdac पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 31 मार्च 2023 है.  

इस दिन होगा परीक्षा का आयोजन

अग्निवीर वायु भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 20 मई को किया जाएगा. परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 31 मार्च 2023 को 17:00 बजे बंद हो जाएगी. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 26 जून 2006 और 26 दिसंबर 2002 के बीच होना चाहिए. उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन में आधार संख्या दर्ज करनी होगी. परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को अविवाहित होना चाहिए.

योग्यता (IAF Agniveer Vayu 2023)

भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को 12वीं क्लास पास होना चाहिए. 12वीं में उम्मीदवार के पास गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला व वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंको के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है. इसके अलावा 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक व  02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 250 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन (IAF Agniveer Vayu 2023)

यह भी पढ़े: UPSC Interview Questions-अगर मैं तुम्हारी बहन के साथ भाग जाऊं तो तुम क्या करोगे?

Exit mobile version