comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
Homeशिक्षाIAS Interview Questions: किस फल को पकने को में 2 साल लगते है?

IAS Interview Questions: किस फल को पकने को में 2 साल लगते है?

Published Date:

UPSC Interview Questions: UPSC परीक्षा को पास कर IAS आधिकारी बनने का सपना लाखों विद्यार्थी देखते हैं. इनमें से कई विद्यार्थी UPSC द्वारा आयोजित प्री और मेंस की परीक्षा पास भी कर लेते हैं लेकिन कई बार इंटरव्यू के वक़्त पूछे गये सवाल से विद्यार्थी की राह में रुकावट उत्पन हो जाते हैं. ऐसे बहुत से प्रितियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थी का आईक्यू और जनरल नॉलेज चेक करने के लिए उनसे इस तरह के सवाल पूछे जाते है. कई बार विद्यार्थी इन सवालों का जवाब नहीं दे पते और इंटरव्यू तक पहुचंने के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं ले पाते. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये हैं जो UPSC व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.

UPSC Interview Questions

QUESTION
image credit: pixabay

तो आइये जानते हैं कुछ आसन से सवालों के बारे में

सवाल : पूरी दुनिया क्रिकेट खेलती है लेकिन चीन क्यों नहीं ? 
जवाब: चीन हमेशा ओलंपिक्स को समर्थन करता है और उसी के लिए मेहनत करता है। इसलिए चीन हमेशा ओलंपिक्स में ज्यादा मैडल पाते है. आपको पता होगा कि क्रिकेट ओलंपिक्स का हिस्सा नहीं है और शायद होगा भी नहीं, ये एक बड़ी वजह है कि चीन क्रिकेट को उतना बढ़ावा नहीं देता है. इसके अलावा और भी वजह हो सकती है. अंग्रेजों द्वारा चीन का उपनिवेश कभी नहीं किया गया था. सभी प्रमुख क्रिकेट खेलने वाले देशों के पास लंबे ब्रिटिश उपनिवेश का इतिहास है. 
सवाल : कौन सा देश है जिसमें सिर्फ 27 लोग ही रहते हैं?
जवाब: इस देश का नाम सीलैंड है और यह इंग्लैंड के सफोल समुद्र तट से लगभग 10-12 किमी की दूरी पर स्थित है. इस देश का पूरा क्षेत्रफल एक टेनिस कोर्ट के बराबर है और जनसंख्या सिर्फ 27 लोगों की. 
सवाल :  खाने की कौन सी चीज सालों तक खराब नहीं होती ?
जवाब:  शहद
सवाल:  11 में कब 2 जोड़ने पर उत्तर 1 आता है?
जवाब: जब घड़ी में 11 बजते हैं तब 12-1 जोड़ने पर 1 बज जाता है. 
सवाल: किस फल को पकने को में 2 साल लगते है?
जवाब: अनानास
सवाल. एक दिन में 24 घंटे ही क्यों होते हैं 23 घंटे क्यों नहीं?
जवाब: पृथ्वी अपने अक्ष पर एक चक्कर घूमने में 24 घंटे का समय लेती है जिसे हम एक दिन मान लेते हैं और इसी लिए एक दिन में 24 घंटे होते हैं. 

यह भी पढ़ें: UPSC Interview Questions- ऐसा कौन सा जीव है, जिसका सर कट जाने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?

Deepak Prajapat
Deepak Prajapathttp://hindi.thevocalnews.com
दीपक प्रजापत एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स और बिजनेस जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई “चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय” से की हैं।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

भारतीय क्रिकेटर Krunal Pandya के जीवन से जुड़ी ये बड़ी बात जान आप भी हो जाएंगे हैरान

Krunal Pandya: भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal...