comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
Homeशिक्षाIAS Interview Question: ऐसा कौन सा जीव है जिसके तीन दिल और नौ दिमाग होते हैं?

IAS Interview Question: ऐसा कौन सा जीव है जिसके तीन दिल और नौ दिमाग होते हैं?

Published Date:

IAS Interview Question: हमारे देश में हर छोटे बच्चों में बड़ें होकर सिविल सर्विस में जाने का सपना होता है. कोई बड़ा होकर सीआईएसएफ बनना चाहता है तो कोई पुलिस, कोई आईपीएस, तो कोई लोको पायलट बनना चाहता है.

जिसे लेकर हजारों की संख्या में 12वीं के बाद ही युवा तैयारियां करते है. तो उनकी चूक उस जगह हो जाती है जब मौखिक परीक्षा ली जाती है, तब वो आसान से सवाल में ही अपना कांनफिडेंस खत्म हो जाता है.आज हम आपको ऐसे ही कुछ आसान से सवालों के बारे में बताएंगे जो आपसे इंटरव्यू के वक्त पूछे जा सकते हैं…

IAS Interview Questions
pixabay

ये हैं कुछ आसान से IAS Interview Question

Q. भारत का वह कौन सा राज्य है, जहा की लड़कियां सबसे ज्यादा लंबी होती हैं ?

A.  पंजाब

Q.  दुनिया में सबसे सस्ती बिजली किस देश में है?

A. क़तर

Q. वह कौन सा इंसान है जिसका कही कोई टिकट नही लगता ?

A.  नवजात शिशु

Q. एक औरत की और इशारा करके रामू ने कहा ‘ वह मेरी माता के पति की माता की पुत्री हैं’ । बताइये रामू का उस औरत से क्या सम्बन्ध हैं ?

A. मां का पति = पिता, पिता की मां = दादी, दादी की पुत्री = पिता की बहन, पिता की बहन = बुआ , इसलिए वह औरत राम की बुआ है

Q. कंप्यूटर के कीबोर्ड के कौन से बटन पर उसका नाम नहीं लिखा होता है?

A. स्पेस बार बटन पर

Q. आदमी की वह कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती हैं ?

A. उम्र

Q. ट्विटर में जो चिड़िया नजर आती है, उसका नाम क्या है?

A. लेरी

Q. किस भारतीय नोट पर गांधी जी की तस्वीर नहीं होती है?

A. 1 रूपए के नोट पर

Q. ऐसा कौन सा जीव है जिसके तीन दिल और नौ दिमाग होते हैं?

A. ऑक्टोपस

Q. दुनिया में सबसे पुराना झंडा किस देश का है?

A. डेनमार्क

यह भी पढ़ें – QUESTION : एक औरत सबको यह चीज दे सकती है लेकिन अपने पति को नहीं दे सकती?

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Akshara Singh की कातिल जवानी पर Pawan Singh का आया दिल, दोनों ने किया गजब का रोमांटिक डांस

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों...

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...