IAS Tina Dabi: छा गया कलेक्टर टीना डाबी का जिला जैसलमेर! इस मामले में रहा 112 जिलों में से दूसरे नंबर पर

 
IAS Tina Dabi: छा गया कलेक्टर टीना डाबी का जिला जैसलमेर! इस मामले में रहा 112 जिलों में से दूसरे नंबर पर

NITI Aayog Jaisalmer Ranking: टीना डाबी ने जब पहली ही बार में यूपीएससी टॉप किया था तो तब उन्होंने इतिहास रचा था. अब टीना डाबी का जिला भी इतिहास रच रहा है. जबसे टीना डाबी राजस्थान के जैसलमेर जिला की कलेक्टर बनी हैं तब से ही यहां कुछ न कुछ नया होते आ रहा है. टीना डाबी के लिए भी यह पहला ही जिला है जिसकी जिम्मेदारी टीना डाबी को एक IAS के तौर पर मिली है. 

टॉप 3 में जगह बनाई IAS टीना डाबी का जिला

अब बात करते हैं जिले की. नीति आयोग के एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम की रैंकिंग में जैसलमेर जिले ने टॉप 3 में जगह बनाई है. टीना डाबी का यह जिला दूसरे नंबर पर रहा है. यह रैंकिंग 112 जिलों में से है. अब आप कहेंगे कि यह एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम है क्या? इसकी शुरुआत साल 2018 में भारत सरकार की तरफ से करी गई थी. इसकी शुरुआत खुद पीएम मोदी ने की थी. इस प्रोग्राम के तहत जिले में अलग अलग चीजों को देखा जाता है. इसमें हेल्थ एंड न्यूट्रीशन, बेसिक इंफ्रा स्ट्रक्चर, फाइनेंशियल इन्क्लूजन एंड हैवी डिवेल्पमेंट, एग्रीकल्चर एंड वाटर रिसोर्सज और एजुकेशन को बेहतर तरीके से देखा जाता है. 

WhatsApp Group Join Now

दरअसल पीएम मोदी ने 7 जनवरी 2023 को मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन में एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम का शुभारंभ किया था. इस दौरान नीति आयोग की तरफ से कहा गया था कि इसमें देशभर के 500 से ज्यादा ब्लॉक्स को आइडेंटिफाई किया जाएगा. इसके बाद वहां के लोगों की लाइफ स्टाइल में सुधार के लिए काम किया जाएगा. राज्यों को ब्लॉक स्तर पर चल रहे ‘एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम’ का अनुसरण करने की सलाह दी गई थी.

IAS टीना डाबी का कहना है की

जैसलमेर को यह मुकाम हासिल हुआ है इस पर IAS टीना डाबी का कहना है कि इन पांच चीजों पर जिले में काम किया गया है. इसमें जिले को डेल्टा स्कोर और डेल्टा रैंक के आधार पर दूसरी रैंक मिली है.

इसे भी पढ़े: AMBULANCE की गाड़ी पर इसलिए लिखी जाती है उल्टी स्पेलिंग, यहां जानें इसके पीछे की रोचक वजह

Tags

Share this story