IGNOU ने बढ़ाई री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख,यहां जाने क्या है पंजीकरण का सही प्रोसेस

 
IGNOU ने बढ़ाई री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख,यहां जाने क्या है पंजीकरण का सही प्रोसेस

IGNOU July 2022 Re-registration: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2022 सत्र में एडमिशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को एक बार फिर से बढ़ा दिया है.इग्नू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. ट्विट में लिखा गया है कि, जुलाई 2022 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को 25 सितंबर 2022 तक बढ़ा दिया गया है.

https://twitter.com/OfficialIGNOU/status/1571464114349953024?s=20&t=gL7Lymd9y78eR1pgxvj2TQ

IGNOU में एडमिशन के इच्छुक छात्र 25 सितंबर तक जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं. इससे पहले इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने 30 मई को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को जुलाई सत्र के लिए 20 मई से शुरू किया था.लेकिन अब इग्नू (IGNOU) में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र 25 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इससे पहले री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 25 अगस्त, 2022 थी.

WhatsApp Group Join Now

कैसे होगा इग्नू जुलाई 2022 रजिस्ट्रेशन

इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं.

उसके बाद 'रजिस्टर ऑनलाइन' ड्रॉपडाउन आइकन पर क्लिक करें.

फिर आवश्यक जानकारी दर्ज करें.

उसके बाद आवश्यक दस्तावेज निर्धारित प्रारूप और आकार में अपलोड करें.

अपलोड करने के बाद ऑनलाइन मोड में इग्नू रजिस्ट्रेशन 2022 फीस का पेमेंट करें.

पेमेंट होने के बादअपने फार्म का प्रिंटआउट लें.

ऐसे करें IGNOU July 2022 Re-registration

इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.

“Re-registration” टैब पर क्लिक करें.

सभी जानकारी पढ़े और “Proceed for Re-Registration” पर क्लिक करें.

उसके बाद स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो दिखेगी.

एनरोलमेंट आईडी और प्रोग्राम कोड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें.

इग्नू के री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जानकारी भरें.

ऑनलाइन मोड में इग्नू री-रजिस्ट्रेशन फीस का पेमेंट करें.

शुल्क का भुगतान करने के बाद, उम्मीदवार री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ शुल्क रसीद का प्रिंट आउट लें.

ये भी पढ़ें: JNU Admission 2022- इस बार ऐसे होगा जेएनयू में एडमिशन,जानें कब और कैसे करें आवेदन

Tags

Share this story