IIT JEE Mains Exam 2021: जेईई मेन परीक्षा के दूसरा चरण की तारीखें आई सामने, जल्दी करें आवेदन

 
IIT JEE Mains Exam 2021: जेईई मेन परीक्षा के दूसरा चरण की तारीखें आई सामने, जल्दी करें आवेदन

IIT JEE Mains Exam 2021: इंजीनियरिंग में करियर बनाने वाले इच्छुक छात्रों के दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन 2021 परीक्षा का दूसरा चरण मार्च में शुरू होगा. इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. राष्ट्रिय परीक्षा बोर्ड (NTA) ने मार्च 2021 में होने वाली जेईई मेन परीक्षाओं के लिए आज यानी 02 मार्च, 2021 से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. इसमें मार्च सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जेईई मेन 2021 के इस सत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट पर करा सकते हैं. जेईई मेन 2021 परीक्षा के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन 06 मार्च, 2021 तक ही स्वीकार किए जाएंगे

आधिकारिक वेबसाइट

बता दें कि पहले चरण की परीक्षा 23 से 26 फरवरी, 2021 के बीच हुई थी. दूसरा सत्र 15 से 18 मार्च तक, तीसरा सत्र 27 से 30 अप्रैल तक और चौथा सत्र 24 से 28 मई 2021 तक आयोजित किए जाएंगे. पहले चरण की तरह अगले चरणों की भी परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी. सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 03 से शाम 06 बजे तक परीक्षाएं आयोजित की जाएगी

WhatsApp Group Join Now

अंग्रेजी मूल भाषा लेकिन छात्रों के लिए 13 अन्य भाषाओँ में उपलब्ध रहेगा प्रश्न पत्र

जेईई मेन 2021 का प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी के साथ दूसरे भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगा. इच्छुक छात्र अपनी सुविधानुसार प्रश्न पत्र की भाषा का चयन कर सकेंगे. इसमें अंग्रेजी अनिवार्य एवं मूल भाषा रहेगा लेकिन उसके साथ 13 अन्य भाषाओँ में भी प्रश्न पत्र उपलब्ध हो सकेंगे. प्रमुख भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी, असमी, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, मराठी, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में उपलब्ध होगा

नकरात्मक मूल्यांकन नहीं होगा

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि "एनटीए ने जेईई मेन के लिए नया परीक्षा पैटर्न तैयार किया है. अभ्यर्थियों को 90 प्रश्नों में से केवल 75 का उत्तर देना होगा. इसमें 15 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे जिनके लिए कोई नकारात्मक मूल्याकंन नहीं होगा

छात्रों को मिलेंगे कई अवसर

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि "जेईई मेन 2021 एक वर्ष में चार बार आयोजित करने के पैटर्न से छात्रों को उनकी गलतियों और कमजोर क्षेत्रों को जानने का मौका मिलेगा. यह बदलाव उन्हें उनके स्कोर में सुधार के लिए कई अवसर प्रदान करेगा. जिससे परीक्षा के अगले चरण में अच्छी तरह से तैयारी कर सकेंगे"

जेईई मेन परीक्षा को लेकर निशंक ने कहा कि "हर साल लगभग 8-9 लाख उम्मीदवार IIT, NIT, अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (CFTI), संस्थानों / विश्वविद्यालयों द्वारा वित्त पोषित / मान्यता प्राप्त / राज्य सरकारों में दाखिले के लिए जेईई मेन के लिए पंजीकरण करते हैं

ये भी पढ़ें: इंडियन स्कूल ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने जारी किया बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम, पीटीआई ने ट्वीट कर दी जानकारी
 

 

Tags

Share this story