{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IIT Recruitment 2022: मौका ही मौका! आईआईटी कानपुर में निकली भर्ती, मिलेगा 69 हजार तक वेतन

 

​IIT Recruitment 2022: नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए शानदार खबर आईआईटी कानपुर से आई है. आईआईटी ने कई पद पर भर्ती (IIT Recruitment 2022) निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है जो कि 09 जनवरी तक चलेगी.

इन पदों पर होगी भर्ती (IIT Recruitment 2022)

आईआईटी कानपुर ये भर्ती अभियान कुल 131 पद पर भर्ती के लिए चलाएगा. जिनमें असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के 4, असिस्टेंट रजिस्ट्रार का 1, मेडिकल ऑफिसर के 3, जूनियर इंजीनियर के 10, टेक्निकल सुपरिन्टेन्डेन्ट के 4, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के 2, स्टाफ नर्स के 4 और जूनियर टेक्नीशियन के 100 पद पर भर्ती की जाएगी.  इस भर्ती अभियान के जरिए अलग-अलग पद भरे जाने हैं. जिनके लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है.

आयु सीमा

ग्रुप ए के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 45 साल तय की गई है. जबकि ग्रुप बी के पद के लिए उम्र सीमा 21 से 35 वर्ष है. वहीं, ग्रुप सी के उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 साल तय की गई है.

सैलरी

ग्रुप ए के तहत चयनित उम्मीदवारों को 56100 से लेकर 177500 रुपये तक का वेतन मिलेगा. जबकि ग्रुप बी के उम्मीदवारों को  35400 से लेकर 112400 रुपये का वेतन और ग्रुप सी के अभ्यर्थियों को  21700 से लेकर 69100 रुपये तक सैलरी दी जाएगी.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए ग्रुप ए के पद के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों 1000 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, ग्रुप बी के पद के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये का शुल्क और एससी व एसटी व महिला उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा.

कैसे करें अप्लाई (IIT Recruitment 2022)

भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर जाकर 09 जनवरी से पहले अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Business Idea- अपने स्मार्टफोन में मेल पढ़कर करें मोटी कमाई, ये रही पूरी डिटेल