IPS Simala Parsad Success Story: संघ लोक सेवा आयोग की यूपीएससी परीक्षा क्वालिफाई करना और आईपीएस अधिकारी की ट्रेनिंग पूरी करना दोनों ही कोई साधारण काम नहीं है. लेकिन मध्य प्रदेश के भोपाल मूल की आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद ने यह दोहरी उपलब्धि तो हासिल की ही. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर अपनी अलग पहचान भी बनाई.
कौन है IPS Simala Parsad
आईपीएस सिमाला प्रसाद मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं. उनका जन्म 08 अक्टूबर 1980 को भोपाल में ही हुआ था. उनके पिता डॉ. भागीरथ प्रसाद 1975 बैच के आईएएस अधिकारी (IAS Officer), दो विश्वविद्यालयों के कुलपति और 2014 से 2019 तक मध्य प्रदेश के भिंड से लोकसभा सदस्य भी रहे हैं (Simala Prasad Father Name). सिमाला की मां मेहरुन्निसा परवेज जानी-मानी साहित्यकार हैं.
ऐसी रही प्रारंभिक परीक्षा (Success Story)
सिमाला की प्रारंभिक शिक्षा सेंट जोसेफ कोएड स्कूल में हुई. इसके बाद उन्होंने स्टूडेंट फॉर एक्सीलेंस (IEHE) से बीकॉम और बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल से समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर पूरी की. परीक्षा में टॉप करने पर उन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा गया. इसके बाद सिमाला ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की एमपी पीएससी परीक्षा क्वालीफाई की.
बिना कोचिंग के पास की परीक्षा
कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिमाला ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की एमपी पीएससी परीक्षा क्वालिफाई की थी. उनकी पहली पोस्टिंग डीएसपी के तौर पर हुई थी. इस सरकारी नौकरी के दौरान उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. इसके लिए सिमाला ने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया था. उन्होंने सेल्फ स्टडी के जरिए सिविल सर्विस परीक्षा पास की थी. वह 2010 बैच की अधिकारी हैं.
सादगी और सुंदरता को देख कर डायरेक्टर ने ऑफर की फिल्म
सिमाला प्रसाद को बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक था. उन्होंने अपने स्कूल के दिनों में हमेशा डांस और एक्टिंग कार्यक्रमों में भाग लिया. सिमाला ने अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में कई नाटकों में भी काम किया. जिसके बाद निर्देशक जैघम इमाम ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान सिमाला प्रसाद की सादगी और सुंदरता को देखकर उनसे मिलने का समय मांगा.
उस मुलाकात के दौरान इमाम ने सिमाला को अपनी फिल्म ‘अलिफ’ की स्क्रिप्ट सुनाई और उन्हें फिल्म में एक भूमिका की पेशकश की. ‘अलिफ’ सिमाला की पहली फिल्म थी और यह फरवरी 2017 में रिलीज हुई थी. इसके बाद सिमाला ने 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘नक्कश’ में भी काम किया था.
ये भी पढ़ें: Renu Raj Success Story- IAS बनने के लिए छोड़ी डॉक्टरी, जानें कौन है रेनू राज और क्यों बनी आईएएस ऑफिसर?