{"vars":{"id": "109282:4689"}}

ITBP Recruitment 2022: 10वीं और 12वीं पास वालों के लिए सेना में निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

 

ITBP Recruitment 2022: सरकारी नौकरी का सपना लिए बैठे लोगों के लिए आज एक अच्छी खबर है. अगर आपने 10वीं या 12वीं का परीक्षा अच्छे नंबरों से पास कर ली है और आप सेना में सेवा देना चाहते हैं तो ये वैकेंसी आपके लिए ही है, क्योंकि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल के ग्रुप सी के पदों पर कई सारी वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए आप नीचे दिए लिंक पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं, क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवबंर है.

नोटिफिकेशन के मुताबिक यह वैकेंसी 293 पदों पर निकाली गई है जिसमें 126 हेड कांस्टेबल (दूरसंचार) के लिए हैं और 167 कांस्टेबल (संचार) पदों के लिए हैं. अगर आप कॉन्स्टेबल / हेड कांस्टेबल पदों के लिए अंतिम रूप से चुने गए उम्मीदवारों को नए मैट्रिक्स में पे लेवल-4 हेड कांस्टेबल के लिए 25500-81100 रुपये (7वें सीपीसी के अनुसार) और पे मैट्रिक्स में लेवल-3 21700-69100 (7वें सीपीसी के अनुसार) रुपये दिए जाएंगे.

सेना में भर्ती के लिए ये चाहिए योग्यता

अगर आप सेना में भर्ती होना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपका 10वीं पास होने चाहिए. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल या कंप्यूटर में दो साल का इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सर्टिफिकेट या साइंस (पीसीएम) के साथ 10वीं पास के साथ संबंधित विषयों में 3 साल का डिप्लोमा किए हो या फिर आप 10+2 फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में कुल 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए.

ऐसे करें ITBP Recruitment के लिए आवेदन

1. पुरुष और महिला उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर करना होगा.

2. फिर आपको होम पेज पर ITBPF में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (दूरसंचार)-2022 के पद वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

3. इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो आएगी जिसमें आपको आईटीबीपी भर्ती 2022 नौकरी पर क्लिक करना होगा.

4. फिर उम्मदीवार को अपने बारे में जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसके बाद आपको सारी जानकारी भरनी होगी.

5. इसके बाद अंत में पेमेंट करने के बाद एक प्रिंट ऑउट जरूर निकाल लें.

ये भी पढ़ें: हेल्थ डिपार्टमेंट से जुड़े लोगों के लिए खुशखबरी, इस राज्य में 3209 पदों पर निकली भर्ती