{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Jamia PhD Admissions: पीएचडी के लिए कल से आवेदन शुरू, अप्लाई करने के लिए ये चाहिए योग्यता

 

Jamia PhD Admissions: मास्टर्स के बाद पीएचडी करने का प्लान कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि पीएचडी के लिए कल यानि 22 नवबंर से आवेदन शुरू हो जाएंगे, जिसकी अंतिम तारीख 22 दिसंबर तक रखी गई है. इसलिए आप पीएचडी करने की सोच रहे हैं, तो कल नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

ये लोग कर सकते हैं अप्लाई

पीएचडी में आवेदन करने के लिए आपने पास साल 2021-22 या उससे पहले ही परीक्षा पास ली हो. साथ ही डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी  (JMI PhD Program) की डिग्री के लिए कार्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम द्वितीय श्रेणी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए, जिसमें विश्वविद्यालय के 55% से कम अंक होनी चाहिए तभी आप अप्लाई कर सकते हैं.

ये होगा पेपर का पैटर्न

आपको बता दें कि प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्रों के दो सेटों पर आधारित होगी, जिसमें खंड ए और बी शामिल हैं. यह एग्जाम इंग्लिश मीडियम में होगा. साथ ही अनुभाग ए शिक्षण और अनुसंधान योग्यता, तर्क, समझ, भाषा, लेखन और विश्लेषणात्मक कौशल, और अनुसंधान और उच्च शिक्षा से संबंधित समकालीन मुद्दों के ज्ञान का परीक्षण करेगा.
अनुभाग बी संबंधित विषय के उन्नत ज्ञान और संबंधित विषय के तहत विशेषज्ञता के लिए समर्पित होगा.

PhD के लिए ऐसे करें कल से आवेदन

1. कल से पीएचडी करने के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पहले जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जाना होगा.

2. फिर आपको पीएचडी प्रवेश के लिए लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा.

3. इसके बाद आपको अपना नाम, ईमेल पता और अन्य विवरण दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा.

4. फिर अपने बारे में सारी सही-सही जानकारी देकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके आवेदन करें.

5. इसके बाद आखिरी में आवेदन शुल्क जमा कर के प्रिंट ऑउट डाउनलोड कर लें.

ये भी पढ़ें: पीओ भर्ती की मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड