JEE Advance 2021: IIT खड़गपुर ने जारी की अधिसूचना, जल्द होगी परीक्षा तिथि की घोषणा

 
JEE Advance 2021: IIT खड़गपुर ने जारी की अधिसूचना, जल्द होगी परीक्षा तिथि की घोषणा

JEE Advance 2021: जेईई एडवांस की परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रों का इंतजार खत्म होने को है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर यानी कि IIT खड़गपुर जल्द ही जेईई एडवांस 2021 की संशोधित तिथियां जारी कर सकता है. इसकी जानकारी IIT खड़गपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त हुई है. शुक्रवार को संस्थान ने एडवांस परीक्षा से संबंधित अधिसूचना जारी किया.

सुचना में जेईई एडवांस के लिए आवेदन में लगने वाले आवश्यक डॉक्युमेंट्स की सूची, आवेदन शुल्क, परीक्षा सम्बंधित अधिसूचना और अन्य जानकारी दी गई हैं.

बता दें कि इससे पहले जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 जून से लेकर 14 जुलाई के बीच होनी थी. लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

WhatsApp Group Join Now

ये रही परीक्षा के लिए निर्धारित योग्यता

जेईई मेन 2021 परीक्षा में सफल हो चुके टॉप 2.50 लाख विद्यार्थी एडवांस के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदकों के पास कक्षा बारहवीं (या समकक्ष) में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों के साथ पास करना जरुरी है.

हालाँकि, ध्यान रहे कि 2019 या उससे पहले कक्षा बारहवीं (या समकक्ष) बोर्ड की परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी जेईई (एडवांस) 2021 के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे.

परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क विभिन्न केटेगरी में बांटा गया है. जहाँ महिला और एससी/एसटी या पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए 1400 तो वही अन्य किसी के लिए 2800 रुपये शुल्क लगेंगे.

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरुरत

आधिकरिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के मुताबिक अभ्यर्थियों के पास कक्षा दसवीं की मार्कशीट/ जन्म प्रमाणपत्र और कक्षा बारहवीं की मार्कशीट होनी चाहिए. वहीं एसटी, एससी, ईडब्ल्यूएस आदि वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए जाति प्रमाणपत्र भी जमा करना होगा.

हालाँकि, डाक्यूमेंट्स से जुड़ी सभी जानकारी अभ्यर्थी यहाँ दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: SOJNMS ने डेवलपमेंट कम्यूनिकेशन में पीजी डिप्लोमा किया लॉन्च

Tags

Share this story