JEE Main 2021 Result: झारखण्ड के साकेत झा बने ऑल इंडिया टॉपर, देश में छह छात्रों को 100 परसेंटाइल

 
JEE Main 2021 Result: झारखण्ड के साकेत झा बने ऑल इंडिया टॉपर, देश में छह छात्रों को 100 परसेंटाइल

JEE Main 2021 Result: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन का नतीजा सोमवार को आ गया है. नतीजों में ऑल इंडिया टॉपर झारखण्ड के साकेत झा बने हैं. झारखंड के बोकारो के रहने वाले साकेत झा ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है. उनका स्थान देश के टॉप सिक्स छात्रों में शामिल है. बता दें कि 24 से 26 फरवरी तक परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा विशेषज्ञ डीके मिश्रा ने बताया कि चयनित छात्रों को अब जेईई एडवांस में बैठने का मौका मिलेगा.

डीके मिश्रा ने बताया कि विस्तृत परिणाम मंगलवार सुबह देखे जा सकेंगे. जेईई विशेषज्ञ विपिन बलूनी के अनूसार जेईई परीक्षाएं साल में चार बार आयोजित की जा रही हैं. हर तीन माह के अंतराल में परीक्षा का आयोजन होता है. इससे छात्रों के पास सफलता पाने के मौके बढ़ जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

JEE Mains Exam 2021: ये रहा रिजल्ट चेक करने का तरीका:

  • सबसे पहले जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in है।
  • यहां होम पेज पर जेईई परीक्षा का लिंक मिलेगा
  • लिंक पर क्लिक करके, अभ्यर्थियों को अपनी जानकारी भरनी होगी
  • इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर दिख जाएगा जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड भी कर सकते हैं

इसे भी पढ़ें: इस राज्य में 2020-21 सत्र के लिए नहीं खुलेंगे बच्चों के स्कूल, सरकार ने लिया निर्णय

दिल्ली के छात्रों ने भी पाई सफलता, देश में छह छात्रों को 100 परसेंटाइल स्कोर

दिल्ली के छात्रों ने भी जेईई मेन 2021 परीक्षा में सफलता पाई है. फरवरी सत्र के सोमवार को जारी नतीजों में दिल्ली के दो छात्रों ने टॉप 3 में जगह बनाई है. ऑल इंडिया टॉपर साकेत झा के बाद दिल्ली के प्रवर कटारिया और रंजिम प्रबल दास क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहें. दोनों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है. जेईई मेन में छह छात्रों ने कुल मिलाकर इतने अंक हासिल किये हैं. छात्राओं में तेलंगाना की सरनाया टॉपर रहीं, वहीं यूपी की पाल अग्रवाल ने प्रदेश में टॉप किया

बता दें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार की शाम पेपर-1 के नतीजे जारी किए. पहली बार यह परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी समेत 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित हुई थी. इसमें 6.52 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया और 6,20,978 ने परीक्षा दी थी. जेईई एडवांस की परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित की जाएगी

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी, शहर के 2700 स्कूलों के लिए बनेगा नया स्कूल बोर्ड


Tags

Share this story