JNU Admission 2022: इस बार ऐसे होगा जेएनयू में एडमिशन,जानें कब और कैसे करें आवेदन

 
JNU Admission 2022: इस बार ऐसे होगा जेएनयू में एडमिशन,जानें कब और कैसे करें आवेदन

JNU Admission 2022: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) जल्द ही स्नातक (यूजी) में प्रवेश के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए ऑनलाइन प्रोसेस शुरू करने वाला है। जो छात्र CUET UG टेस्ट में शामिल हुए थे और जिन्होंने प्रवेश के लिए जेएनयू को चुना है, वे आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस साल, जेएनयू सीयूईटी प्रवेश परीक्षा 2022 के माध्यम से विश्वविद्यालय में एडमिशन कर रहा है।जेएनयू के उप रजिस्ट्रार, एडमिशन, जगदीश सिंह ने एक नोटिस जारी करके बताया है कि जेएनयू जल्द ही एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जेएनयू वेबसाइट पर पोर्टल खोलेगा ताकि छात्र एडमिशन फीस का भुगतान करके आवेदन पत्र भर सकें।

कैसे होगा JNU Admission 2022

जेएनयू में प्रवेश एनटीए स्कोर के माध्यम से तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 90 विश्वविद्यालयों में उम्मीदवारों को प्रवेश देने के लिए CUET UG 2022 प्रवेश परीक्षा आयोजित की है। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, मेरिट सूची भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों द्वारा तैयार की जाएगी, जो सीयूईटी-यूजी स्कोर कार्ड के आधार पर अपनी निजी काउंसलिंग के बारे में फैसला करेंगे।

WhatsApp Group Join Now

डीयू ने शुरू की एडमिशन प्रोसेस

एनटीए ने उन उम्मीदवारों के परिणाम को भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों के साथ शेयर किया है जहां के लिए उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने पहले ही 12 सितंबर को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) 2022 आवेदन पोर्टल लॉन्च कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- entry.uod.ac.in पर स्नातक (UG) कार्यक्रमों में DU एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: CUET UG Admission 2022: सीयूईटी रिजल्ट के बाद क्या है दाखिले की प्रक्रिया,यहां जाने पूरी डिटेल

Tags

Share this story