KVS Admission 2022 : केंद्रीय विद्यालय संगठन ने जारी किया नोटिस

 
KVS Admission 2022 : केंद्रीय विद्यालय संगठन ने जारी किया नोटिस

KVS Admission 2022 : केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में दाखिला के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारिख बढ़ा दी गई है. दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी किया है.

बता दें कि पहले आवेदन करने की अंतिम तिथी 11 अप्रैल थी. जिसे आदेश के बाद बढ़ाकर 13 अप्रैल कर दिया गया है. साथ ही आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले केंद्रीय विद्यालय के kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जांए. जिसके बाद वहां रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें. जहां पर आपको कुछ जरूरी डिस्टेल्स मांगे जाएंगे. जिसके बाद आपके नाम से आईडी और पासर्वड मिल जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

वहीं वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरें और दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करके सेव कर लें.

साथ ही एप्लीकेशन सबमिशन कोड और एडमिशन के समय जमा किए जाने वाले दस्तावेजों की सूची को ध्यान से नोट करके रख लें. इसकी जरूरत बच्चे का दाखिला कराते समय पड़ेगी.

प्रवेश प्रक्रिया के दौरान बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र समेत जरूरी दस्तावेज जमा करना होगा. वहीं माता-पिता इस फॉर्म को भरते समय अधिकतम तीन केंद्रीय विद्यालयों का नाम भर सकते हैं. जिसमें अभिभावक को किसी प्रकार की कोई छूट नहीं मिलेगी.

कोर्ट में चल रहा मामला

बता दें कि दिल्ली सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि एडमिशन की कम से कम उम्र 5 साल से बढ़ाकर 6 साल करने मामला कोर्ट में चल रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने एडमिशन डेडलाइन को बढ़ाने का आदेश दिया है. बता दें कि स्कुल में नामांकन की प्रक्रिया 28 फरवरी से ही शुरू हो चुकी है और इसके लिए अबतक बहुत सारे फॉर्म भरें भी जा चुकें हैं.

यह भी पढ़ें – Q&A : आदमी की वह कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती हैं ?

Tags

Share this story