मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना के कारण अब मई में शुरू होंगी सभी परीक्षाएं

 
मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना के कारण अब मई में शुरू होंगी सभी परीक्षाएं

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर फैला रहा है. इसी को देखते हुए वहां के उच्च शिक्षा विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj Singh Chauhan) ने शनिवार को आयोजितहुई बैठक में विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं. कोरोना महामारी के कारण विभाग ने अप्रैल में आयोजित होने वाली सभी प्रकार की परीक्षाओं (Exams) को अब मई में प्रारंभ करने का निर्णय लिया है.  

राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि मई 2021 में अंडर ग्रेजुएट अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन तरीके से आयोजित होंगी. साथ ही विभाग ने महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम और स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं को ओपन बुक सिस्टम से जून 2021 में आयोजित करने का निर्णय लिया है.

WhatsApp Group Join Now

महाविद्यालयों को सौंपी गई है जिम्मेदारी

आपको बता दें कि परीक्षार्थियों (नियमित और प्राइवेट) को परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा देनी पड़ेगी. वहीं गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी निर्देशों का पालन कराने की जिम्मेदारी महाविद्यालयों को सौंपी गई है.

वहीं स्नातक पहले वर्ष, दूसरे वर्ष और दूसरे सेमेस्टर के लगभग 18 लाख विद्यार्थी 11.93 लाख परीक्षार्थी प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल किए जाएंगे. परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों की 50% उपस्थिति के साथ बैठक हो सकती है. वर्तमान में 8 शासकीय विश्वविद्यालय में 665 परीक्षा केंद्र के साथ आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त सहपरीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए विश्वविद्यालय को निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: एआईसीटीई और एनएचएआई देगा सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को स्टाइपेंड के साथ इंटर्नशिप के 5000 ऑफर

Tags

Share this story