Mosquitoes Over The Head: आखिर सिर के ऊपर ही क्यों मंडराता है मच्छरों का झुंड? जानें इसके पीछे की रोचक वजह

 
Mosquitoes Over The Head: आखिर सिर के ऊपर ही क्यों मंडराता है मच्छरों का झुंड? जानें इसके पीछे की रोचक वजह

Mosquitoes Over The Head: कई बार जब आप शाम के समय कहीं बैठे होते हैं तो आपने ध्यान दिया होगा कि मच्छर आपके सिर पर मंडराने लगते हैं. क्‍या आपने कभी सोचा है कि खून चूसने वाले मच्‍छर आपके सिर के ऊपर क्‍यों मंडराते हैं? बता दें कि इतने सारे मच्छरों में सिर्फ कुछ ही मच्छर हमें काटते हैं बाकी नहीं.

दरअसल, सिर्फ मादा मच्छर ही काटती हैं. मादा मच्छरों के साथ-साथ सिर के ऊपर मंडारने वाले झुंड में नर मच्छर भी बड़ी संख्या में होते हैं, लेकिन वो काटते नहीं हैं.आज अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसके बारे में दिलचस्प जानकारी देंगे कि मच्छर ऐसा क्यों करते हैं...

WhatsApp Group Join Now

वजह है इंटरेस्टिंग (Mosquitoes Over The Head)

बता दें कि इंसान के शरीर से कार्बन डाई ऑक्‍साइड गैस निकलती है. एक रिसर्च के अनुसार, मच्‍छर इसी गैस की तरफ आकर्षित होते हैं. मच्छरों को इसी कार्बन डाई ऑक्‍साइड की वजह से 10 मीटर दूरी से ही इंसानों के आसपास होने का पता चल जाता है. दरअसल, मच्छरों को कार्बन डाई ऑक्साइड की गंध पसंद आती है.

Mosquitoes Over The Head: आखिर सिर के ऊपर ही क्यों मंडराता है मच्छरों का झुंड? जानें इसके पीछे की रोचक वजह

पसीना व हेयर जेल

सिर के ऊपर मच्छर उड़ने का एक कारण पसीना भी है। मच्छर को इंसान के शरीर से निकलने वाले पसीने की गंध काफी अच्छी लगती है। आपने अक्सर देखा होगा कि जिम या कसरत करने के बाद जैसे ही आप बाहर निकलते हैं तो मच्छरों की टोली आपके सिर को घेर लेती है। दरअसल सिर में बाल होते हैं ऐसे में वहां का पसीना जल्दी सूख नहीं पाता और मच्छर इसी का फायदा उठाते हैं। इसके अलावा मच्छरों को बालों में लगा हेयर जेल काफी पसंद आता है। मच्छरों को जेल की खूशबू लगते ही वो आपके सिर के इर्द-गिर्द मंडराने लगते हैं।

किस मच्छर से कौन सी बीमारी फैलती है

एडीज: चिकनगुनिया, डेंगू बुख़ार, लिम्फेटिक फाइलेरिया, रिफ्ट वैली बुखार, पीला बुखार (पीत ज्वर), ज़ीका।

एनोफ़िलीज़: मलेरिया, लिम्फेटिक फाइलेरिया (अफ्रीका में)

क्यूलेक्स: जापानी इन्सेफेलाइटिस, लिम्फेटिक फाइलेरिया, वेस्ट नाइल फ़ीवर

.ये भी पढ़ें: Shahjahan को परोसा जाता था इस खास प्लेट में भोजन, जानें इसका नाम और खासियत

Tags

Share this story