MP Board: 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को विशेष परीक्षा देने का मिला मौका, ऐसे करें अप्लाई

 
MP Board: 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को विशेष परीक्षा देने का मिला मौका, ऐसे करें अप्लाई

MP Board: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण कक्षा 10वीं और 12वीं के कई विद्यार्थियों की परीक्षा छूट गई थी ऐसे में मध्य प्रदेश बोर्ड इन विद्यार्थियों को परीक्षा देने का एक मौक दे रही है. सरकार ने इस बात का ऐलान आज यानि रविवार को कर दिया है. इसके लिए विद्यार्थियों को 10 अगस्त तक एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा. साथ ही इसके लिए विद्यार्थियों को कोई भी अतिरिक्त शुल्क भी नहीं जमा करना होगा.

शिक्षा विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं की विशेष परीक्षा 1 सितंबर से 25 सितंबर के बीच आयोजित होगी. आपको बता दें कि इससे पहले आयोजित हुई 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट चार जुलाई को घोषित हुआ था.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि इस साल 12वीं कक्षा में कुल 6,60,682 छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था जिसमें से 6,56,148 छात्रों के परिणाम घोषित किए गए थे. इसके बाद 3,549 छात्रों का रिजल्ट रोक दिया गया है. फिर 985 छात्रों का रिजल्ट केंसल कर दिया गया था. वहीं साल 2020 में 3,42,390 की तुलना में 3,56,582 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था.

विद्यार्थियों को अपना पंजीकरण 10 अगस्त तक करवाना होगा. इसके लिए उन्हें एमपी बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद वह आसानी से अपना पंजीकरण कर सकते हैं. इसके लिए विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार शुल्क नहीं देना होगा.

ये भी पढ़ें: जेईई मेंस के तीसरे चरण का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें अपने नंबर

Tags

Share this story