MPSC Exam: अब 21 मार्च को होगी महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा, ANI ने ट्वीट कर दी जानकारी

 
MPSC Exam: अब 21 मार्च को होगी महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा, ANI ने ट्वीट कर दी जानकारी

MPSC Exam: महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामले का असर प्रतियोगी परीक्षाओं में भी दिखने लगा है. राज्य में सिविल सेवा की परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी गयी है. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा 21 मार्च को होगी. पहले परीक्षा का आयोजन 14 मार्च को होना था. जिसे एक हफ्ते के लिए आगे किया गया है. न्यूज़ एजेंसी ANI ने एमपीएससी (महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग) के बयान को ट्वीट करके यह जानकारी दी है.

https://twitter.com/ANI/status/1370258623046189060?s=20

अब 21 मार्च को लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सभी केन्द्रों पर कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा. बता दें कि परीक्षा को पहले भी स्थगित किया गया है. 11 अक्टूबर, 2020 को महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा पहली बार स्थगित हुई थी. तत्कालीन समय में राज्य में मराठा आरक्षण का मुद्दा प्रचलित था, जिसके वजह से परीक्षा स्थगित हुई और आयोजन 14 मार्च तय किया गया था.लेकिन, अब फिर से इसे एक हफ्ते विलम्ब किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

वही राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सूबे के कुछ क्षेत्रों में तीन दिन के लिए जनता कर्फ्यू लगाया गया है. जनता कर्फ्यू गुरुवार रात आठ बजे से लेकर सोमवार सुबह आठ बजे तक लगा है

ये भी पढ़ें: राजस्थान सिपाही भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

Tags

Share this story