NEET MDS 2023 Admit Card हुए जारी, जानें कब होगी परीक्षा और कैसे करें डाउनलोड

NEET MDS 2023 Admit Card Release Today: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस, ने आज नीट एमडीएस परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए. वे कैंडिडेट्स जो ये एग्जाम दे रहे हों वे रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट – natboard.edu.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

इस तारीख को होगी परीक्षा

नीट एमडीएस परीक्षा का आयोजन 1 मार्च 2023 के दिन किया जाएगा. पेपर केवल इंग्लिश भाषा में होगा. अगर पेपर पैटर्न की बात करें तो परीक्षा में कुल 240 मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस आएंगे. हर सवाल के चार जवाब होंगे जिनमें से एक आपको चुनना होगा. आपके हिसाब से उस सवाल का जो सबसे सही उत्तर हो उसे सेलक्ट करें. एग्जाम के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा.

ऐसे डाउनलोड करें NEET MDS 2023 Admit Card

यह भी पढ़ें: IAS Interview Questions- ऐसी कौन सी चीज है जो एक महिला अपने पति को नहीं दे सकती है?

Exit mobile version