NEET UG 2022: NTA ने किया नीट का परीक्षा परिणाम घोषित,छात्रों में तनिष्का तो राज्यों में कर्नाटक ने किया टॉप

 
NEET UG 2022: NTA ने किया नीट का परीक्षा परिणाम घोषित,छात्रों में तनिष्का तो राज्यों में कर्नाटक ने किया टॉप

NEET UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है।बता दें कि NTA ने कल यानि 7 सितंबर को ऑनलाइन माध्यम से रिजल्ट जारी किया है।आपको बता दें कि NTA के अनुसार कुल 18 लाख प्रतिभागियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था और वे सभी अपना परिणाम NEET UG की आधिकारिक वेबसाइट nta.neet.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।बता दें कि इस परीक्षा में राजस्थान की तनिष्का ने ऑल इंडिया नंबर 1 रैंक हासिल की हैं, जबकि दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा सेकेंड टॉपर रहे हैं।

NEET UG 2022 में कितने लोगों ने कराया पंजीकरण

NEET (UG) की वरिष्ठ निदेशक डॉ साधना पाराशर ने एक बयान में कहा, “18.7 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जबकि वर्ष 2021 में 16.1 लाख छात्र शामिल थे.”इतना ही नहीं इस परीक्षा में 11 ट्रांसजेंडर भी शामिल हुए थे। इसमें से 7 ने क्वॉलिफाई भी किया हैं। इस परीक्षा में 9.93 लाख उम्मीदवार पास हुए हैं।इस साल का कुल पास प्रतिशत 56.28 रहा है, जो पिछले साल के लगभग समान है।

WhatsApp Group Join Now

कहां हुआ परीक्षा का आयोजन

इस परीक्षा को 14 विदेशी केंद्रों सहित 497 शहरों में आयोजित किया गया था।परीक्षा का आयोजन कुल 3570 केंद्रों और 13 भाषाओं के साथ किया गया था । आपको बता दें कि NEET UG 2022 की परीक्षा पहली बार दुबई और कुवैत शहरों के साथ अबू धाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर में आयोजित की गई थी।

तनिष्का ने किया टॉप

इस परीक्षा में 9.93 लाख उम्मीदवार पास हुए हैं।अगर बात करें टॉप 50 की लिस्ट (NEET UG Toppers List 2022) की लिस्ट की तो इसमे 16 महिला उम्मीदवार हैं, जिनमें राजस्थान की ऑल इंडिया टॉपर तनिष्का भी शामिल हैं। बता दें कि तनिष्का ने 715 अंक हासिल किए हैं। टॉप 50 उम्मीदवारों में 9 कर्नाटक के हैं, इसके बाद गुजरात और दिल्ली के पांच-पांच उम्मीदवार हैं।तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल से चार-चार टॉपर निकाले हैं।राजस्थान और महाराष्ट्र तीन-तीन, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु हरियाणा दो-दो, पंजाब, जम्मू, गोवा, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, केरल से एक-एक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: IAS Interview Questions- अमेरिका में रहने वाली महिला को भारत में क्यों नहीं दफनाया जा सकता है?

Tags

Share this story