NEET-UG Exam 2021: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

 
NEET-UG Exam 2021: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

NEET-UG Exam 2021: मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET-UG 2021 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट परीक्षा (NEET Exam) के लिए अभ्यर्थियों का पंजीकरण आज 13 जुलाई शाम पांच बजे के बाद से चालू कर दिया है. परीक्षा की तैयारी में लगे अभ्यर्थी एनटीए (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कब होगी परीक्षा

बता दें कि इस साल एमबीबीएस/बीडीएस कोर्सेस में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम 12 सितम्बर, 2021 को आयोजित की जाएगी. नए शिक्षा मंत्री बने धर्मेन्द्र प्रधान ने इस खबर की जानकारी दी थी. इससे पहले नीट युजी 2021 की प्रवेश परीक्षा 01 अगस्त को प्रस्तावित थी, लेकिन कोरोना से ख़राब हो रही हालातों को देखते हुए एजेंसी द्वारा इसे आगे बढ़ा दिया गया.

WhatsApp Group Join Now

क्या है आवेदन शुल्क

ध्यान दें कि NEET-UG 2021 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों से 1500 रुपए की आवेदन शुल्क मांगी गई है. इसमें ईडब्ल्यूएस (EWS) और ओबीसी (OBC) अभ्यर्थियों के लिए शुल्क में 100 रुपये माफ़ की गई है. यानी ऐसे कैंडिडेट्स को 1400 रुपए और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर के लिए फीस 800 रुपए निर्धारित की गई है.

कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

कोरोना सुरक्षा के मद्देनजर 12 सितंबर को आयोजित होनी वाली परीक्षा में सभी दिशा-निर्देशों का ध्यान रखा जाएगा. परीक्षा के लिए शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

शिक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि नीट परीक्षा 2021 में सभी केन्द्रों पर कैंडिडेट्स को फेस मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अतिरिक्त एंट्री और एग्जिट के समय कॉन्टैक्टलैस रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाएगी. वही सामाजिक दुरी और सैनीटाइजेशन का भी खासा ध्यान रखा जाएगा.

NEET-UG 2021: परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन

  • अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in है.
  • होम पेज खुलते ही अभ्यर्थियों को NEET-UG 2021 परीक्षा का लिंक मिलेगा.
  • जिसपर क्लिक करें और फिर अपना लॉग इन विवरण दर्ज करते हुए सबमिट करें.
  • अंत में अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • इसके बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें.

ये भी पढ़ें: NEET की परीक्षा उत्तीर्ण किए बिना मेडिकल में करिअर बना सकते हैं, जानिए कैसे

Tags

Share this story