NIRF Ranking 2023: शिक्षा मंत्रालय ने जारी की एनआईआरएफ रैंकिंग, IISc बैंगलोर और IIT मद्रास का रहा दबदबा

 
NIRF Ranking 2023: शिक्षा मंत्रालय ने जारी की एनआईआरएफ रैंकिंग, IISc बैंगलोर और IIT मद्रास का रहा दबदबा

NIRF Ranking 2023: शिक्षा मंत्रालय ने NIRF (National Institutional Ranking Framework) 2023 को जारी कर दिया है। जिसके अनुसार हर बार की तरह इस बार भी IISc विवि की कैटेगरी में पहले स्थान पर है। जबकि जवाहर लाल नेहरू (JNU) दूसरे स्थान पर है। बता दें कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा शिक्षण, सीखना और संसाधन, अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास, स्नातक परिणाम, आउटरीच और समावेशिता जैसे मानकों को आधार मानकर रैंकिंग जारी की जाती है। यहां पर देखिए टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट....

https://twitter.com/AHindinews/status/1665609680360464386?s=20

विवि कैटेगरी ये हैं टॉप-10 संस्थान (NIRF Ranking 2023)

1-आईआईएससी बैंगलोर
2-जेएनयू
3-जामिया मिल्लिया इस्लामिया
4-जादवपुर विश्वविद्यालय
5-बीएचयू
6-मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन
7-अमृता विश्व विद्यापीठम
8-वी.आई.टी
9-एएमयू
10-हैदराबाद विश्वविद्यालय

https://twitter.com/ANI/status/1665622528625364993?s=20

2023 में ओवरऑल कैटेगरी में इन संस्थानों ने बनाई जगह

1- आईआईटी मद्रास
2- आईआईएससी बैंगलोर
3- आईआईटी दिल्ली
4- आईआईटी बॉम्बे
5- आईआईटी कानपुर
6- एम्स दिल्ली
7- आईआईटी खड़गपुर
8- आईआईटी रुड़की
9- आईआईटी गुवाहाटी
10- जेएनयू

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें: UPSC Interview Questions- क्या आप जानते हैं पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?

Tags

Share this story