अब योगी सरकार गरीब बच्चों के IAS-IPS बनने के सपने को करेगी पूरा

 
अब योगी सरकार गरीब बच्चों के IAS-IPS बनने के सपने को करेगी पूरा

गरीब तबके के होनहार छात्रों के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल योगी सरकार ने जो स्टूडेंट शहरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए नहीं जा सकते, उनको निशुल्क कोचिंग यानि मुफ्त में कोचिंग दिलाने की व्यवस्था कर दी है. आपको बता दें कि ये कोचिंग इन छात्रों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

योगी सरकार होनहार छात्रों के लिए जो योजना लाई है उसका नाम 'अभ्युदय योजना' है. इसकी शुरुआत बसंत पंचमी यानी 16 फरवरी से होगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो गई है.

वैसे यह योजना उन स्टूडेंट्स के लिए है जो शहरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए नहीं जा सकते. प्रदेश के हर मंडल में शुरू होने वाली अभ्युदय कोचिंग ऐसे छात्रों के लिए वरदान साबित होगी, जिनके पास प्रतिभा तो है, पर संसाधनों की कमी में पीछे रह जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

छात्र इस योजना का लाभ उठा कर अपनी मेहनत से उन सपनों को पूरा कर सकते हैं जो उन्होनें खुली आंखों से देखें हैं. हालांकि इस योजना के अंदर कई तरह की परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी. जी हां सरकार की इस योजना के जरिए छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उच्‍च स्‍तरीय मार्गदर्शन और एग्जाम से पहले ट्रेनिंग दी जाएगी.

जिसमें संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC), अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC), अन्‍य भर्ती बोर्ड, नीट (NEET), जेईई (JEE), एनडीए (NDA), पीओ (PO), एसएससी (SSC), टीईटी (TET), बीएड (B.Ed) और अन्य परीक्षाएं शामिल हैं.

बहराल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग abhyuday.up.gov.in पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो रही है. वहीं आधिकारिक वेबसाइट, abhyuday.up.gov.in पर जाकर स्टूडेंट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट पर बहुत जल्द ही लिंक उपलब्ध कराया जाएगा

Tags

Share this story