Nursery Admission: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन 1 दिसंबर से होंगे शुरू, जानिए कब जारी होगी पहली लिस्ट

 
Nursery Admission: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन 1 दिसंबर से होंगे शुरू, जानिए कब जारी होगी पहली लिस्ट

Nursery Admission: दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन लेने वालों बच्चों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि बच्चों के लिए उनके माता-पिता 1 दिसंबर 2022 से फॉर्म भरना शुरू कर दें क्योंकि इस दिन ही सभी स्कूलों में फॉर्म रिलीज किए जाएंगे, जिसके लिए एमडिशन की अंतिम तिथि 17 मार्च 2023 तक रखी गई है. जिसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट admissionsnursery.com से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.

दरअसल, पुराने नियमों के अनुसार, सभी निजी गैर-मान्यता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूल प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और कक्षा- I स्तर में बच्चों को ईडब्ल्यूएस या डीजी श्रेणी के छात्रों और विकलांग बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहते हैं. अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि पूरी प्रक्रिया के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें औऱ सारे नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1594690511960674308

Nursery Admission के लिए ये है शेड्यूल

1. एडमिशन शुरू 1 दिसंबर, 2022 से होंगे.

2. एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर 2022 है.

3. एडमिशन की पहली लिस्ट 20 जनवरी 2023 को जारी की जाएगी.

4. जबकि एडमिशन की दूसरी लिस्ट 06 फरवरी 2023 को रिलीज की जाएगी.

5. वहीं 17 मार्च 2023 से एडमिशन क्लोज हो जाएंगे.

चाहिए होंगे ये कागजात

1. आधार कार्ड.

2. रेसिडेंट सर्टिफिकेट.

3. पासपोर्ट साइज फोटो, बच्चा और अभिभावक दोनों का जन्म प्रमाण पत्र.

ये भी पढ़ें: मौका ही मौका! ग्रेजुएट पास लोगों के लिए बीपीएससी में निकली भर्ती,जानें कैसे करें आवेदन

Tags

Share this story