मौका! IGNOU में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

 
मौका! IGNOU में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

ओपन यूनीवर्सिटी में अगर आप एडमिशन लेेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो देर न करें क्योंकि इसके आवेदन की तारीख बढ़ दी है. अब इग्नू के जुलाई 2022 सेशन के लिए उम्मीदवारों को 15 नवंबर तक का मौका दिया गया है, जो कि लोगों के जीवन को बदलने के लिए काफी खास हो सकता है. जबकि पहले रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर थी लेकिन अब इसे एक्सटेंड कर दिया गया है.

दरअसल, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने आज इस बात का ऐलान किया है जिसमें उसने कहा है कि यूजी और पीजी प्रोग्राम में नए सिरे से एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आवेदन कर सकें. बता दें कि दो बार रजिस्ट्रेशन की तारीख दो बार आगे बढ़ चुकी है.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे करें चुटकियों में आवेदन

अगर आप इग्नू का फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा. फिर होमपेज पर आप अलर्ट सेक्शन में जाएं और जुलाई 2022 सेशन के एडमिशन के लिए मौजूद लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद आपको ओडीएल या ऑनलाइन प्रोग्राम में से किसी एक को चुनना होगा.

फिर आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होगी, जो कि सटीक और सही रहेगी. इसके बाद आप चाहें तो क्रेडेंशियल के जरिए लॉगिन कर सकते हैं. फिर अब सारी डिटेल भरकर एक बार नाम और स्पेलिंग चेक जरूर कर लें, जिससे बाद में दिक्कत न हो और आखिर में आप फॉर्म फिल करने के बाद पेमेंट कर दें.

ये भी पढ़ें: किसकी याद में और क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय शिक्षा दिवस ? कब से हुई थी शुरुआत, जानें सबकुछ

Tags

Share this story