Plastic Stool में छेद होने के पीछे ये है रोचक वजह, जानकर रह जाएंगे हैरान

 
Plastic Stool में छेद होने के पीछे ये है रोचक वजह, जानकर रह जाएंगे हैरान

Why there is a hole in Plastic stool: प्लास्टिक के उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री चाहे ब्रैंडेड हो या फिर लोकल हर जगह प्रोडक्शन के लिए विज्ञान के सामान्य नियमों का पालन किया जाता है. ऐसे ही एक नियम का पालन स्टूल बनाते वक्त भी होता है.

क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है की प्लास्टिक के आने वाले सभी स्टूल (Plastic stool) के बीच जो एक छेद होता है, वो आखिर क्यों होता है? अगर आपको भी इस सवाल का जवाब नहीं पता तो चलिए कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है.

Plastic Stool में इसलिए होता है छेद

स्टूल के बीच में एक बड़ा सा छेद यानी होल जानबूझ कर इसलिए बनाया जाता है कि क्योंकि जगह की कमी के चलते आपका घर हो या दुकान अक्सर प्लास्टिक के स्टूल को एक के ऊपर एक रखा जाता है.अगर इन स्टूलों में छेद नहीं होगा तो वह एक दूसरे के साथ चिपक जाएंगे.

Plastic Stool में छेद होने के पीछे ये है रोचक वजह, जानकर रह जाएंगे हैरान

जिसके बाद एयर प्रेशर (Air Pressure) और वैक्यूम (Vacuum) की वजह से इन्हें अलग करने के लिए बहुत ज्यादा ताकत चाहिए होगी. जाहिर है कि सभी के लिए इस तरह उन्हें खींचना यानी अलग करना आसान नहीं होगा इसलिए भी विज्ञान के नियम के हिसाब में स्टूल में छेद रहता है.

WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही अगर कोई ज्यादा वजन वाला शख्स अगर किसी स्टूल पर खड़ा है और फिर भी वो स्टूल आसानी से नहीं टूटा तो उसके पीछे भी उस स्टूल में बने छेद की अहम भूमिका होती है.

यह भी पढ़ें – QUESTION : एक औरत सबको यह चीज दे सकती है लेकिन अपने पति को नहीं दे सकती?

Tags

Share this story