आईआईटी खड़गपुर में होगा पीएम मोदी का संबोधन, छात्रों को करेंगे पुरस्कृत

 
आईआईटी खड़गपुर में होगा पीएम मोदी का संबोधन, छात्रों को करेंगे पुरस्कृत

आज आईआईटी खड़गपुर अपना 66 वां दीक्षान्त समारोह मना रहा है, इसके उपलक्ष में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईआईटी खड़गपुर में अपना संबोधन पेश करेंगे. आज करीब 12 बजकर 30 मिनट पर पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए 66 वां वार्षिक दीक्षान्त समारोह को संबोधित करेंगे. कोरोना महामारी के कारण संस्थान वर्चुअल मोड में अपने दीक्षान्त समारोह का आयोजन कर रहा है

आज आईआईटी खड़गपुर में पीएम मोदी श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का उद्घाटन करेंगे. इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को बनाने में आईआईटी खड़गपुर को शिक्षा मंत्रालय का समर्थन भी मिला है

दीक्षान्त समारोह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान संसथान के तक़रीबन 2,800 छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से डिग्री प्रदान की जाएगी. समारोह में संस्थान के 9 स्वर्ण पदक विजेता और 66 रजत पदक विजेता सहित 75 छात्रों को व्यक्तिगत रूप से पुरस्कार लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि यह संस्थान छात्रों को डीएससी, आईआईटी खड़गपुर लाइफ फेलो अवार्ड से सम्मानित करेगा और शिक्षाविदों और अनुसंधान, समाज सेवा और लोक कल्याण में उनके योगदान के लिए 27 प्राप्तकर्ताओं को पूर्व छात्र पुरस्कार प्रदान करेगा. इसके साथ ही संस्थान में स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट पाठ्यक्रमों के अलावा एमबीबीएस कार्यक्रम शैक्षणिक वर्ष 2021-22 से शुरू होने की उम्मीद है

Tags

Share this story