PSEB 12th exam: सूबे में कल से शुरू होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं, ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा दे सकेंगे छात्र

 
PSEB 12th exam: सूबे में कल से शुरू होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं, ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा दे सकेंगे छात्र

PSEB 12th exam: पंजाब में 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर बड़ी घोषणा हुई है. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की कक्षा 12 वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं कल यानी 15 जून से ऑनलाइन माध्यम से ली जाएंगी. PSEB की इन प्रैक्टिकल परीक्षाओं को 26 जून तक ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा.

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्कूल की व्यावहारिक परीक्षाओं को ऑनलाइन माध्यम में ही लिखित रूप से PSEB करवा रहा है.

इससे जुड़ी अधिक जानकारी PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर मौजूद है. इच्छुक छात्र वहाँ से अतिरिक्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

आधिकारिक वेबसाइट

बता दें कि पंजाब बोर्ड कक्षा 12 वीं की थ्योरी पेपर को लेकर अभी फैसला लिया जाना बाकी है. इस बीच बोर्ड 12 वीं की वोकेशनल स्ट्रीम और एनएसक्यूएफ विषयों में प्रैक्टिकल परिक्षा पहले ही आयोजित कर चुका है.

प्रैक्टिकल परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश

आपको बता दें कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं में विभिन्न विषयों के प्रश्न सेट विषय संबंधित शिक्षक तैयार करेंगे. इसके साथ ही विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि परिक्षा के दिन ही अंक भी अपलोड किए जाएं. वही किसी भी स्कूल में कंप्युटर साइंस और वेलकम लाइफ जैसे विषयों की ग्रेडिंग करने के लिए प्रैक्टिकल परिक्षा अनिवार्य नहीं होगी.

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों को पूर्ण करते हुए स्कूलों को 29 जून तक 12 वीं परीक्षा के प्रैक्टिकल अंक जमा करने होंगे. वही परिक्षा खत्म होते ही थ्योरी पेपर पर भी कोई बड़ी जानकारी आ सकती है.

ये भी पढ़ें: BSEB 12th रिजल्ट 2021 - बिहार बोर्ड ने 12 वीं का स्क्रूटिनी रिजल्ट जारी किया, यहाँ से करें चेक

Tags

Share this story