RBSE results 2021: कक्षा 12वीं के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

 
RBSE results 2021: कक्षा 12वीं के आर्ट्स,  साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

RBSE results 2021: राजस्थान में कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया है. राज्य बोर्ड ने कला, विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम के परिणाम घोषित किए हैं. कक्षा 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि इस साल साइंस स्ट्रीम के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया है. ऐसा कहा जाता है कि साइंस स्ट्रीम में स्कोर करना बाकियों से मुश्किल होता है, लेकिन राजस्थान में साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 99.52 फीसदी रहा है.

राजस्थान शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in हैं. जहाँ कक्षा बारहवीं का रिजल्ट जारी किया गया है. इस साल आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 99.19 फीसदी रहा है. जबकि कॉमर्स स्ट्रीम से 99.73 फीसदी छात्र सफल रहे हैं. हालाँकि हैवी ट्रैफिक होने के कारण आधिकारीक साईट क्रैश हो चुकी है. ऐसे में छात्र एसएमएस (SMS) के जरिए भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

एसएमएस के जरिए बारहवीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को RJ12A रोल नंबर टाइप कर 5676750 / 56263 पर भेजना होगा.

साइंस स्ट्रीम में लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. 99.60 प्रतिशत लड़कियां पास की गई हैं, जबकि 99.52 प्रतिशत लड़के ही सफल हुए हैं.बात करें आर्ट्स स्ट्रीम की तो यहाँ लड़कियों से ज्यादा लड़कों ने बाजी मारी है. 99.67 प्रतिशत लड़के पास घोषित किए गए हैं, जबकि 99.41 फीसदी लड़कियां ही पास हुई हैं.

RBSE results 2021: ऐसे चेक करें 12वीं कक्षा का रिजल्ट

  • सबसे पहले छात्र आधिकरिक वेबसाइट पर जाएं.
  • राजस्थान शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in है.
  • होम पेज पर आपको 12वीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा.
  • जिसपर क्लिक करने के बाद अपनी जानकारी भरनी होगी.
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके सबमिट करें.
  • आपका रिजल्ट खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
  • भविष्य के सन्दर्भ के लिए प्रिंट आउट रख लें.

ये भी पढ़ें: 24 जुलाई को जारी होगा ICSE और ISC का रिजल्ट, जानें पूरी डिटेल्स

Tags

Share this story