REET 2022 Passing Certificate: बीएसईआर ने पासिंग सर्टिफिकेट लेने के लिए जारी किया नोटिस, जानें कैसे करें आवेदन

 
REET 2022 Passing Certificate: बीएसईआर ने पासिंग सर्टिफिकेट लेने के लिए जारी किया नोटिस, जानें कैसे करें आवेदन

REET 2022 Passing Certificate: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान (BSER) ने उन कैंडिडेट्स से आवेदन आमंत्रित किए हैं जिन्होंने रीट परीक्षा 2022 (REET 2022) पास कर ली है. ये एप्लीकेशन पासिंग सर्टिफिकेट कलेक्ट करने के लिए मांगे गए हैं. एग्जाम क्लियर कर लेने वाले कैंडिडेट्स को रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाना होगा और पासिंग सर्टिफिकेट कलेक्ट करने के लिए आवेदन करना होगा.

यहां जारी हुआ है नोटिस(REET 2022 Passing Certificate)

इस बाबत जारी नोटिस रीट बीएसईआर की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर चेक किया जा सकता है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने सफलतापूर्वक परीक्षा पास कर ली है, वे सबसे पहले सर्टिफिकेट कलेक्शन लिंक पर जाएं और एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें. इसे भरकर इसकी प्रिंटेड कॉपी डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर ले जानी है. इस कॉपी को दिखाकर ही रीट 2022 परीक्षा का सर्टिफिकेट पाय जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
REET 2022 Passing Certificate: बीएसईआर ने पासिंग सर्टिफिकेट लेने के लिए जारी किया नोटिस, जानें कैसे करें आवेदन

इस तारीख को जारी हुए थे नतीजे

बता दें कि राजस्थान एलिजबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स के नतीजे 29 सितंबर 2022 के दिन जारी हुए थे. परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 के दिन हुआ था और आंसर-की रिलीज हुई थी 18 अगस्त 2022 के दिन.

ये परीक्षा दो स्तर पर आयोजित हुई थी. पहला लेवल प्राइमरी टीचर पद के लिए कंडक्ट किया गया था और लेवल 2 सेकेंडरी टीचर पद के लिए आयोजित किया गया था.

जिलावार स्टूडेंट सर्विस सेंटर से मिलेंगे REET 2022 Passing Certificate

बोर्ड ने पासिंग सर्टिफिकेट जिलावार स्टूडेंट सर्विस सेंटर पर उपलब्ध करा दिए हैं. सर्टिफिकेट लाने के लिए कैंडिडेट्स को ओरिजिनल फोटो आईडी और एप्लीकेशन फॉर्म दोनों ले जाना होगा. इस संबंध में अन्य कोई जानकारी विस्तार से पाने के लिए रीट बीएसईआर की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके लिए ऊपर दी गई वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. 

ये भी पढ़ें: ओनजीसी दे रहा 2 लाख रूपये महीना वेतन, जानें कैसे करें आवेदन और क्या है योग्यता

Tags

Share this story