comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
Homeशिक्षाRenu Raj Success Story: IAS बनने के लिए छोड़ी डॉक्टरी, जानें कौन है रेनू राज और क्यों बनी आईएएस ऑफिसर?

Renu Raj Success Story: IAS बनने के लिए छोड़ी डॉक्टरी, जानें कौन है रेनू राज और क्यों बनी आईएएस ऑफिसर?

Published Date:

IAS Renu Raj Success Story: इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा है. यही कारण है कि हर साल केवल कुछ सौ लोग ही यूपीएससी की इस सिविल सेवा परीक्षा को पास कर पाते हैं.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शख्सियत आईएएस ऑफिसर रेणु राज (IAS Officer Renu Raj) के बारे में बताएंगे, जो केरल के कोट्टायम की रहने वाली हैं और उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की इस परीक्षा को क्रैक कर दिखाया था और साथ ही उन्होंने 2014 की सिविल सेवा परीक्षा में दूसरी रैंक भी हासिल की थी.

कौन है IAS Renu Raj

डॉ. रेनू राज केरल राज्य के अलाप्पुझा की जिला कलेक्टर (District Collector) हैं. उन्होंने डॉक्टरी करते हुए यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी शुरू कर दी थी. कुछ ही महीनों की तैयारी में उन्होंने अपने पहले अटेंप्ट में सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Exam) पास भी कर ली थी. डॉ. रेनू राज का नाम देश के सबसे कुशल आईएएस ऑफिसर्स की लिस्ट में लिया जाता है.

Renu Raj

Dr. Renu Raj IAS Education:

डॉ. रेनू राज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केरल के कोट्टायम में स्थित सेंट टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल से हासिल की है. स्कूली पढ़ाई खत्म होने के बाद उन्होंने कोट्टायम के ही गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) से मेडिकल की पढ़ाई की. डॉक्टर बनने के बाद साल 2013 में उन्होंने डॉक्टरी के साथ ही यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी शुरू कर दी थी.

बता दें कि डॉ. रेनू राज साल 2014 में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) में शामिल हुई थीं. इस परीक्षा के अपने पहले ही अटेंप्ट में उन्होंने दूसरी रैंक हासिल की थी. रेनू के पिता सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी हैं और मां हाउस वाइफ हैं. रेनू की दोनों बहनें और उनके पति भी पेशे से डॉक्टर हैं (Dr. Renu Raj IAS Family). उन्होंने बचपन में ही आईएएस ऑफिसर बनने का सपना देख लिया था.

Renu Raj

इसलिए किया आईएएस बनने का फैैसला

रेणु राज ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि आईएएस अधिकारी बनना उनका बचपन का सपना था. जब वह एक सर्जन के रूप में काम कर रही थीं, तब उन्हें एहसास हुआ कि वह आम लोगों के लिए कुछ करना चाहती हैं और उनके जीवन को बेहतर बनाना चाहती हैं और तब उन्होंने आईएएस अधिकारी बनने का फैसला किया.

रेणु राज ने एक बार कहा “मैंने सोचा था कि एक डॉक्टर होने के नाते, मैं 50 या 100 रोगियों की मदद कर सकती था, लेकिन एक सिविल सेवा अधिकारी के रूप में, मेरे एक निर्णय से हजारों लोगों को लाभ होगा. इसके बाद ही मैंने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा देने का फैसला किया था.”

यह भी पढ़ें – QUESTION : एक औरत सबको यह चीज दे सकती है लेकिन अपने पति को नहीं दे सकती?

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Noida: एक्शन में नोएडा प्राधिकरण, 182 करोड़ का बकाया होने पर तीन टॉवर किए सील

Noida: नोएडा प्राधिकरण बकाएदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने...

इंदौर हादसे में मौत के कुएं से निकले शख्स ने सुनाई आपबीती, जानकर कांप जाएगी रूह

IndoreTemple: इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में...

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...