Sarakri Naukri 2022: नवोदय में non teaching पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

 
Sarakri Naukri 2022: नवोदय में non teaching पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Sarkari Naukri 2022: हाल ही में नवोदय विद्यालय समिति ने भर्ती विज्ञापन जारी करके नॉन टीचिंग पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि नवोदय विद्यालय में junior secretarial assistant, lab attendant, stenographer समेत अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर कुल 1925 भर्तियां निकाली गई हैं.

जिसके लिए आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट nvs.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं. उपरोक्त पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी है, जबकि आवेदन 12 जनवरी से शुरू हो चुके हैं. आप भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर विस्तार से जानकारी पा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

https://cdn.digialm.com//per/g01/pub/726/EForms/image/ImageDocUpload/11/1113628134440745158570.pdf

इन पदों पर हो सकती हैं भर्तियां

असिस्टेंट कमिश्नर (5 पद): योग्यता - परास्नातक डिग्री ह्यूमैनिटीज/साइंस/कॉमर्स (अनुभव)
उम्र - अधिकतम 45 वर्ष

असिस्टेंट कमिश्नर (एडमिन) (5 पद):
योग्यता - स्नातक (8 साल का अनुभव)
उम्र - अधिकतम 45 वर्ष

फीमेल स्टाफ नर्स (82 पद):
योग्यता - 12वीं पास + नर्सिंग डिग्री/डिप्लोमा
उम्र - अधिकतम 35 वर्ष

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (10 पद):
योग्यता - स्नातक
उम्र - 18 से 30 वर्ष

ऑडिट असिस्टेंट (11 पद):
योग्यता - कॉमर्स में स्नातक
उम्र - 18 से लेकर 30 वर्ष

जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (4 पद):
योग्यता - परस्नातक डिग्री हिंदी/इंग्लिश
उम्र - अधिकतम 35 वर्ष

जूनियर इंजीनियर (सिविल) (1 पद)
योग्यता - स्नातक डिग्री/डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग
उम्र - अधिकतम 35 वर्ष

स्टेनोग्राफर (22 पद):
योग्यता - 12वीं पास + 80 WPM शॉर्ट हैंड टाइपिंग स्पीड, 40 WPM इंग्लिश टाइपिंग, 30 WPM हिंदी टाइपिंग

उम्र - 18 से 27 साल

कंप्यूटर ऑपरेटर (4 पद):
योग्यता - स्नातक + कंप्यूटर डिप्लोमा
उम्र - अधिकतम 35 वर्ष

कैटरिंग असिस्टेंट (87 पद):
योग्यता - 10वीं पास + होटल मैनेजमेंट डिग्री/डिप्लोमा
उम्र - अधिकतम 35 वर्ष

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (आरओ कैडर) (8 पद):
योग्यता - 12वीं पास + 30 WPM इंग्लिश टाइपिंग, 25 WPM हिंदी टाइपिंग
उम्र - 18 से लेकर 27 वर्ष

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएनवी कैडर) (622 पद):
योग्यता - 12वीं पास + 30 WPM इंग्लिश टाइपिंग, 25 WPM हिंदी टाइपिंग
उम्र - 18 से लेकर 27 वर्ष

इलेक्ट्रिशियन कम प्लंबर (273 पद):
योग्यता - 10वीं पास + संबंधित ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा + 2 साल का अनुभव
उम्र - 18 से लेकर 40 वर्ष

लैब अटेंडेंट (142 पद):
योग्यता - 10वीं पास या समकक्ष + लेबोरेटरी तकनीक में डिप्लोमा
उम्र - 18 से 30 वर्ष

मेस हेल्पर (629 पद):
योग्यता - 10वीं पास
उम्र - 18 से लेकर 30 वर्ष

एमटीएस (23 पद):
योग्यता - 10वीं पास
उम्र - 18 से लेकर 30 वर्ष

उपरोक्त पदों पर आवेदक से कैटेगरी और पद के आधार पर अलग अलग आवेदन शुल्क तय लिया जाएगा. साथ ही उपरोक्त पदों पर ऑनलाइन परीक्षा 9 से लेकर 11 मार्च 2022 के बीच कराई जाएगी. जिसके लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. उसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. अंत में डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किए जाएंगे.

Tags

Share this story