Sarkari Naukari 2022: यूपी पुलिस में इन पदों पर निकली भर्तियां, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन

 
Sarkari Naukari 2022: यूपी पुलिस में इन पदों पर निकली भर्तियां, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन

Sarkari Naukari 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस बल में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों को एक अनोखा अवसर प्राप्त हुआ है. दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) की ओर से रेडियो संवर्ग में पुलिस कर्मचारियों के पदों पर हाल ही में भर्तियां जारी की गई हैं. इन पदों पर आवेदन हेतु प्रक्रिया भी आज से शुरू हो चुकी हैं.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा यह आवदेन भर्तियां कर्मशाला कर्मचारियों (वर्कशॉप स्टाफ) के कुल 120 पदों पर जारी की गई हैं. इन पदों पर आवदेन करने की प्रक्रिया 27 जनवरी 2022 यानि आज से शुरू हो जाएंगी. साथ ही इन पदों पर आवदेन करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2022 भी निश्चित कर दी गई है.

WhatsApp Group Join Now

आवदेन के लिए जानें आवश्यक योग्यता :-

उत्तर प्रदेश पुलिस की कर्मशाला कर्मचारी में नियुक्त होने के इच्छुक उम्मीदवार को निम्नलिखित योग्यता प्राप्त करना अनिवार्य है-
1. उम्मीदवार, किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से हाईस्कूल उत्तीर्ण होना चाहिए या इसके समकक्ष कोई योग्यता प्राप्त होनी चाहिए.

2. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड से आईटीआई किया होना अनिवार्य है.

3. इसके साथ ही आयु मापदंड में उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2022 को 20 से कम तथा 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए. (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य के आयु सीमा नियमों के मुताबिक छूट प्रदान की गई है.)

जारी भर्ती पदों के लिए आवदेन प्रकिया:-

उत्तर प्रदेश पुलिस कर्मचारी पदों पर जारी भर्तियों के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जहां जाकर उम्मीदवार को सबसे पहले पंजीकरण करना होगा. उम्मीदवार इन्हीं पंजीकरण विवरणों के जरिए लॉग इन करके अपना आवदेन फॉर्म जमा कर सकते हैं.

भर्ती हेतु आवदेन फॉर्म भरते समय आपको आवदेन फॉर्म के लिए उम्मीदवार को 400 रुपए शुल्क जमा करना होगा. यह शुल्क ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ही जमा किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी 2022 तक ही उत्तर प्रदेश पुलिस की कर्मशाला कर्मचारी पदों पर आवदेन कर सकते हैं.

Tags

Share this story